नवरात्र के पहले दिन इस बार वर्ल्ड कप में भारत से होगा पाकिस्तान का सामना, पढ़े पूरी ख़बर

वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि 15 अक्टूबर 2023 के महामुकाबले में विराट कोहली का दबाव पाकिस्तान के सिर चढ़कर बोलेगा। वीरू ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जिस तरह विराट ने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली थी, पाक गेंदबाज उस मंजर को अभी तक भूल नहीं पाए होंगे। दरअसल उस मुकाबले में टीम इंडिया 20 ओवर में 160 का टारगेट चेज कर रही थी। 6.1 ओवर में सिर्फ 31 रन पर 4 विकेट खोकर भारत निश्चित हार की तरफ बढ़ रहा था।
प्रेडिक्शन मीटर पाकिस्तान की जीत की संभावना 85 परसेंट और हिंदुस्तान की जीत की उम्मीद सिर्फ 15 परसेंट बता रहा था। यहां से विराट कोहली ने 53 गेंद पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 82* रनों की मास्टरक्लास खेली थी। भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट चेज कर लिया था और समूचा हिंदुस्तान दिवाली के जश्न में डूब गया था।
सारा भारत भक्ति भाव में डूबा रहेगा
इस बार ODI वर्ल्ड कप में भारत का सामना पाकिस्तान से नवरात्र के पहले दिन होगा। उस वक्त भी सारा भारत भक्ति भाव में डूबा रहेगा। ऐसे में वीरेंद्र सहवाग को उम्मीद है कि विराट कोहली फिर एक दफा पाकिस्तान पर भारी पड़ेंगे। वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि विराट कोहली टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताएंगे। विराट ODI वर्ल्ड कप,2023 में सचिन तेंदुलकर के 49 ODI शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि भारतीय टीम इस बार का ODI वर्ल्ड कप सिर्फ विराट कोहली के लिए जीतना चाहेगी।
कोहली इस जेनरेशन के नंबर वन प्लेयर
कोहली को ही वीरू ने इस टूर्नामेंट में अपना सबसे फेवरेट खिलाड़ी करार दिया। सहवाग ने कहा कि भारत का विश्वकप जीतना सबसे ज्यादा विराट कोहली के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने बल्ले के दम पर मुकाबले को एकतरफा करने की क्षमता रखते हैं। विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं। वह बड़े मंच पर हमेशा दमदार प्रदर्शन करते आए हैं। विराट कोहली इस जेनरेशन के नंबर वन प्लेयर हैं।
विराट स्पेशल डे पर स्पेशल प्रदर्शन जरूर करेंगे
वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि विराट कई मामलों में सचिन तेंदुलकर की तरह हैं। दोनों को बड़े मुकाबलों में धमाकेदार दर्शन करना पसंद है। 5 नवंबर को किंग कोहली का जन्मदिन होता है और इस दिन टीम इंडिया वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। विराट स्पेशल डे पर स्पेशल प्रदर्शन जरूर करेंगे। इसी को देखते हुए वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ में विराट अकेले ही टीम इंडिया की नैया पार लगाएंगे। भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाएंगे।