Uttar Pradesh

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- ये योजना 25 लाख किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने वाली

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 9,800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया।

https://twitter.com/AHindinews/status/1469578879580868614?s=20

इस दौरान बलरामपुर में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरयू नहर परियोजना 40 साल से लंबित थी, केवल ये ही योजना नहीं बल्कि कई योजनाएं लंबित थीं। जिस तरह से सरयू नहर परियोजना पूरी हुई है उस तरह से देश में लगभग 63 परियोजना पूरी चुकी हैं या पूरी होने की कगार पर हैं।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले ये योजना 25 लाख किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने वाली होगी। यहां 25 लाख टन अतिरिक्त अनाज पैदा होगा। 9 ज़िलों के किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए इस योजना के माध्यम से उनके घर में हर साल 50 हज़ार करोड़ रुपए आएंगे।

उन्होनें आगे कहा कि 40 साल से ये सरयू नहर परियोजना लंबित थी। लेकिन प्रधानमंत्री जी ने ये तय किया था कि जो भी परियोजनाएं लंबित हैं उन्हें पूरा कर किसानों के जीवन में खुशहाली लाना है। ऐसे ही बाण सागर परियोजना दशकों से लंबित थी जो पूरी हुई।

Related Articles

Back to top button