Shikhar Dhawan: शिखर धवन के समर्थन में उतरा यह दिग्गज खिलाड़ी, बताया- ‘मिस्टर ICC’

SHIKHAR DHAWAN
भारतीय टीम में बीते सालों में शिखर धवन 50 ओवर के प्रारूप में काफी महत्यपूर्ण बल्लेबाज रहे है. हिटमैन रोहित शर्मा के साथ उन्होंने कई मैचों में भारतीय जीत की नीवं रखी है. शिखर धवन का वनडे में रिकॉर्ड भी शानदार रहा है इन सबके बावजूद शिखर धवन का दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चुना जाना तय नहीं है. शिखर धवन 36 साल के हो गए हैं.
शानदार रहा धवन का रिकॉर्ड- चोपड़ा
दूसरी ओर, युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. ऋतुराज गायकवाड़ लगातार घरेलू सीरीज में रनों का अंबार लगा रहे हैं. हालांकि, भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा के समर्थन में उतरे है. आकाश चोपड़ा का कहना है कि शिखर धवन को प्रोटियाज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में खेलने की जरूरत है. आकाश चोपड़ा का कहना है कि बीते एक साल में ज्यादा वनडे मैच नहीं हुए है. शिखर धवन का घरेलू सीरीज में भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने चोपड़ा ने ICC के ODI इवेंट्स में धवन के बेहतरीन रिकॉर्ड के बारे में भी बताया है.
शिखर धवन मिस्टर ICC- आकाश चोपड़ा
इसके अलावा चोपड़ा ने धवन की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी उनके अंदर क्रिकेट बची हुई है. अगर शिखर धवन अपनी फिटनेस बनाकर रखते है तो वह उन्हें 2023 के विश्वकप में देखना चाहते हैं. शिखर धवन भारत के सत्यापित बल्लेबाज है और वह मिस्टर ICC है. कुछ साल पहले धवन ने शानदार बल्लेबाजी से टीम के लिए योगदान दिया है.