ये है क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी गेंद, गेंदबाज ने 1 गेंद पर 18 रन किए खर्च

Share

भारत में क्रिकेट को धर्म और खिलाड़ियों को भगवान की तरह मनाते है तभी हर साल भारत में IPL में युवा खिलाड़ी  साल दर साल नये रिकार्ड बनकर सुर्खियों में आते है ऐसा ही एक और क्रिकेट लीग तमिलनाडु प्रीमियर लीग साउथ इड़िया में युवाओं के लिए तेजी से बढ़ती हुई क्रिकेट प्रतियोगिता है।

पिछले साल TNPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अभिषेक तंवर ने टी-20 क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है। इस दांये हाथ के तेज गेंदबाज ने 1 गेंद पर एक दो नही ब्लकि 18 रन खर्च किए और इतिहास में एक गेंद पर सर्वाधिक रन देने वाले गेंदबाज बन गए।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सेलम स्पार्टंस और चेपॉक सुपर गिल्लीज के बीच खेले गए मुकाबले में सेलम स्पार्टंस के कप्तान अभिषेक तंवर ने पारी की आखिरी गेंद पर 18 रन खर्च किए। अभिषेक तंवर ने आखिरी गेंद पर आउट किया, लेकिन वह गेंद नॉ-बॉल थी, जिसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने दौड़कर एक रन पूरा कर लिया और अंत में फिर  यार्कर गेंद फेंकने के चक्कर में अभिषेक ने एक और नो-बॉल डाल दी, जिस पर बल्लेबाज ने एक और छक्का जड़ दिया, अतः अंतिम सही गेंद के लिए अभिषेक ने 18 रन खर्च किए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया।

ये भी पढ़े – 10 साल संघर्ष के बाद वर्ल्ड कप टीम में आना, इतना भी आसान नहीं है संजू बन जाना