नहीं रहीं ये मशहूर टीवी एक्ट्रेस, ‘साथ निभाना साथिया’ शो में आई थीं नजर

Share

हाल ही में टीवी इंटस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ में जानकी बा का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी बटोरने वालीं एक्ट्रेस अपर्णा काणेकर का निधन हो गया है।मनोरंजन जगत से आए दिन कोई न कोई दुखद खबर सामने आती रहती है।

 अब हाल ही में टीवी इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है। खबर है कि शो ‘साथ निभाना साथिया’ की फेमस एक्ट्रेस अपर्णा काणेकर का निधन हो गया है। सीरियल में उन्होंने जानकी बा मोदी के किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं, अब उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री और फैंस को बड़ा झटका लगा है।

लवली ससान ने अपर्णा काणेकर के लिए शेयर किया खास पोस्ट

अपर्णा काणेकर के निधन की खबर उनकी को-स्टार लवली ससान ने दी। लवली ससान, अपर्णा के बेहद करीब थीं और उन्हें उनके अचानक निधन से बड़ा झटका लगा है। लवली ने अपर्णा काणेकर को याद करते हुए उनके साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की।इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘आज मेरा दिल बहुत भारी है क्योंकि मेरे सबसे करीबी और सच्चे फाइटर गुजर गए। बा आप उन शख्सियतों में सबसे खूबसूरत और सबसे स्ट्रॉन्ग थीं, जिन्हें मैं जानती थी। मैं सच में शुक्रगुजार हूं कि सेट पर हमने साथ में खूबसूरत वक्त बिताया, जिसे कभी नहीं भुला सकूंगी। मेरी क्यूटी बा आपकी आत्मा को शांति मिले। आपको सब बहुत प्यार करते हैं। आप बहुत याद आओगी। आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी।’

सबकी चहेती थीं अपर्णा काणेकर

वहीं लवली के इस पोस्ट पर देवोलीना भट्टाचार्जी समेत कई स्टार्स ने रिएक्ट करते हुए अपर्णा काणेकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है। बता दें कि अपर्णा काणेकर शो ‘साथ निभाना साथिया’ की पूरी टीम के बहुत करीब थीं, और सब उन पर खूब प्यार लुटाते थे। वह साल 2011 में ‘साथ निभाना साथिया’ में जानकी बा बनकर शामिल हुई थीं, और बेहद कम वक्त में सबकी चहेती बन गई थीं। वह पांच साल तक इस शो का हिस्सा रही थीं। ऐसे में उनके जाने से हर कोई सदमें में हैं। 

ये भी पढ़ें-Menstrual Leave: पीरियड के दौरान महिला छात्र को मिलेगी छुट्टी