अब इस आवाज से मिलेगा छुटकारा! This Call Is Now Being Recorded, बस करना होगा यह काम

This Call Is Now Being Recorded
अगर आप भी एक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो आप इस समस्या से जरुर वाकिफ़ होंगे। कई बार हम किसी अन्य व्यक्ति से बात करने के लिए कॉलिंग करते है। जैसे ही हम सामने वाले व्यक्ति को कॉल लगाते हैं तो हमें एक आवाज सुनाई देती है This Call Is Now Being Recorded। जिसे आमतौर पर कॉल रिकॉर्डर के नाम से जाना जाता है।
इनबिल्ट होता है यह फीचर
लोगों की सुरक्षा को और भी अधिक बढ़ाने के लिए गूगल कंपनी सभी यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर को लेकर के आई है। इस फीचर को आप सभी कॉल रिकॉर्डिंग के नाम से जान सकते है। कई यूजर्स के स्मार्टफोन में (How to mute call recording) ये बॉय डिफॉल्ट ऑन होता है। ऐसे में कुछ के लिए तो यह काफी सुविधाजनक साबित होता है। लेकिन कई मामलों में यह फीचर मुश्किलें पैदा करता है। ऐसे में इस फीचर को ऑफ भी किया जा सकता है। आज हम आपके लिए इस फीचर को ऑफ करने की ही जानकारी लेकर के आएं हैं।
किन समस्या का करना पड़ता है सामना
कुछ यूजर्स बिना बताए सामने वाले व्यक्ति की कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं। लेकिन फीचर में साउंट ऑन होने के कारण ऐसा करना संभव नहीं हो सकता है। लेकिन आप इसे सेटिंग्स में जाकर के म्यूट भी कर सकते है। कैसे आइए कुछ आसान स्टेप्स में जानते है कि कैसे इस आवाज को म्यूट किया जाए।
This Call Is Now Being Recorded
- क्यूंकी इसे इनबिल्ट फोन में दिया जाता है तो आप इसे हमेशा के लिए ऑफ नहीं कर सकते हैं।
- इस ट्रिक से आप इसे म्यूट कर पाएंगे
- सबसे पहले अपने फोन का डायलर ओपन करें।
- अब यहां तीन डॉट आपको दिखाई दे रहें होंगे
- इन डॉट्स पर आपको क्लिक करना होगा
- इसके बाद डायलर की सेटिंग में जाएं।
- आपको यहां कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद थोड़ा स्क्रॉल करने पर प्ले ऑडियो टोन इंस्टेड ऑफ डिस्क्लेमर ऑप्शन दिखेगा।
- आपको सिर्फ इस एक ऑप्शन को ऑन करना है।
यह भी पढ़े:Health Update पैरों में है सूजन तो इस उपाय से मिलेगी राहत!
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar