Maldives Vacation: इन दिनों गौहर खान मालदीव में कर रही एन्जॉय, शेयर की तस्वीरें

मुंबई। बॉलीवुड की हॉट डीवा गौहर खान इन दिनों मालदीव में अपने वैकेशन को एन्जॉय कर रही है। वहां से वे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें औऱ वीडियो शेयर कर रही है जो कि उनके फैंस को काफी पसंद आ रहे है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसके साथ ही गौहर खान ने ट्रांसपैरंट शर्ट में एक डांस वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में गौहर बोट पर अपने शानदार डांसिंग मूव्स दिखाती नजर आ रही है। यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी कमेंट भी कर रहे है।
गौहर शॉर्ट्स और ट्रांसपैरंट शर्ट में किडी के ट्रेंडिंग गाने ‘टच इट’ पर खूबसूरत डांसिग मूव्स दिखा रही हैं। उनके फैन्स गौहर के मूव्स पर फिदा नजर आ रहे हैं। कई फैन्स ने उनके ड्रेस की जमकर तारीफ भी की है।
बता दें कि गौहर ने इस आउटफिट में अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में गौहर कई अट्रैक्टिव पोज़ देती दिख रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने ‘सन एंड सैंड’ कैप्शन भी लिखा है।
इससे पहले गौहर मालदीव के कई वीडियोज़ शेयर कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने दिखाया था कि वहां रेजॉर्ट में किस तरह ढोल बजाकर उनका स्वागत किया गया।
मालदीव वैकेंशन पर गौहर हसबैंड ज़ैद दरबार के साथ पहुंची हैं।