टोनी कक्कड़ का नया गाना रिलीज होने पर यूजर ने किया ट्रोल, कहा- ये गाना सुनने से अच्छा जहर खा लूं

नई दिल्ली: टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के गानों ने फैंस के दिलों में काफी जगह बनाई हुई है। उनके गाने पर लोगों के पैर खुद-ब-खुद थिरकने लग जाते हैं। इनके गाने जरा कुछ हटके ही होते हैं। एक बार फिर टोनी कक्कड़ के गाने ने धूम मचा दी है। गाना रिलीज होने के बाद काफी चर्चा में है। दो दिन पहले ही टोनी कक्कड़ का कांटा लगा गाना रिलीज हुआ है। फैंस को गाने में उनका ये अंदाज बेहद पंसद आया है। मगर कुछ लोगों ने इस गाने को लेकर उनको ट्रोल भी किया हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर टोनी को काफी कुछ कह दिया, लेकिन टोनी ये देखकर चुप नहीं रहे। उन्होंने ऐसा जवाब दिया की लोगों के दिलों में उतर गए।
यूजर ने कहा- ये गाना सुनने से अच्छा जहर खा लूं
हाल ही में टोनी कक्कड़ का एक गाना रिलीज हुआ हैं जिसका नाम ‘कांटा लगा’ है। इस गाने में टोनी ककक्ड़ के साथ नेहा ककक्ड़ और हनी सिंह भी हैं। इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। हाल ही में एक यूजर ने टोनी को ट्रोल करते हुए लिखा – ‘सर आपके गाने सुनने से अच्छा है मैं जहर खाकर मर जाऊं’।
यूजर के ट्रोल मैसेज देखकर सबको लगा की टोनी इसका जवाब गुस्से में देगे। क्योंकि इस तरह की बात सुनकर किसी भी इंसान को गुस्सा आ जाना लाजमी है, लेकिन टोनी के जवाब ने लोगों को हैरत में डाल दिया।
ट्रोल का जवाब देते हुए टोनी कक्कड़ ने बिना कुछ सुनाए बहुत कुछ सुना दिया। इस बात का जवाब टोनी ने बहुत ही सभ्य तरीके से दिया और इस जवाब ने लोगों के दिलों को जीत लिया। टोनी ने इस बात का जवाब कुछ इस तरह से दिया, उन्होंने कहा, ‘आप मत मरो…कभी भी मत सुनो, आपकी जिंदगी कीमती है। 100 टोनी कक्कड़ आएंगे जाएंगे। मैं दुआ करता हूं आपको मेरी उम्र लग जाए’।