डांसिंग क्वीन सपना चौधरी पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, यूपी पुलिस हरियाणा रवाना

Share

मशहूर डांसर सपना चौधरी की जितनी चर्चा अदाकारी को लेकर रहती है, उससे कई ज्यादा उनका गहरा नाता विवादों से रहता है। आपको बता दें मिली जानकारी के हिसाब से सपना चौधरी एक बार फिर कानूनी  दांव पेंच की शिकार होने जा रही हैं। इसके साथ ही उनपर गिरफ्तारी वारंट भी  जारी हो गया है।

 क्या है पूरा मामला?

 दरअसल डांस इवेंट के टिकट बिक्री के बाद कार्यक्रम न करके दर्शकों का पैसा अपनी जेब में करने के मामले मे मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। बता दें कि एसीजेएम शांतनु त्यागी ने डांसर को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश देते हुए सुनवाई के लिए 30 अगस्त की तारीख तय की है।

सपना  चौधरी ने आज से करीब 4 साल पहले यानी 2018  में एक इवेंट में परफॉर्म नहीं किया था,  जबकि जिसके लिए उन्हें आयोजकों ने एडवांस में पैसे दिए थे। जानकारी के लिए बता दें कि ये घटना 13 अक्टूबर 2018 की है। आयोजकों ने  मामले को अदालत तक लेकर पहुंच गए हैं।

किस मामले पर हुई थी FIR?

FIR के अनुसार, कंपनी ने यह दावा किया कि लोकप्रिय हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने एक सेलेब्रिटी मैनेजमेंट कॉन्ट्रेक्ट को तोड़ा, जिसमें यह साफ किया गया था कि वह किसी अन्य कंपनी के साथ काम नहीं करेगी और न ही किसी अन्य कंपनी में शामिल होंगी। न ही उनकी इस मैनेजमेंट कंपनी के किसी भी ग्राहक के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क होगा। FIR में कहा गया है कि सपना ने समझौते का उल्लंघन किया और अनुबंध की शर्तों के खिलाफ प्रोफेशनल एक्टिवटीज में हिस्सा लिया।