जब शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मित्रों अब विदा…

Shivraj Singh Chouhan: 18 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर काबिज रहने के बाद शिवराज सिंह चौहान अब ये पद छोड़ चुके हैं. मोहन यादव ने राज्य के सीएम के पद की शपथ ले ली है. राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने भी मंत्री पद की शपथ ली और ये दो राज्य के नए डिप्टी सीएम होंगे.
निवर्तमान मुख्यमंत्री के रूप में आखिरी बार मीडिया से बात करते हुए चौहान ने कहा- ‘जस की तस रख दीनी चदरिया.’
उन्होंने कहा- “ मध्य प्रदेश की समृद्धि और जनता के कल्याण का पेड़ लगाया है. मध्य प्रदेश की जनता सुखी रहे, सबका मंगल हो, कल्याण हो. सब पर भगवान कृपा की वर्षा करते रहे. आज साढ़े ग्यारह बजे मुख्यमंत्री जी शपथ लेंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि वह मध्यप्रदेश की समृद्धि को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे. आज प्रधानमंत्री जी पधार रहे हैं उनका हृदय से स्वागत, गृहमंत्री जी का स्वागत हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी का स्वागत. मित्रों अब विदा, जस की तस रख दीनी चादरिया.”
शिवराज सिंह चौहान 18 सालों तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक (कांग्रेस सरकार), 15 महीने का वक्त छोड़ दें तो शिवराज सिंह साल 2005 से 2022 तक बीजेपी की सरकार में मुख्यमंत्री रहे.
लेकिन इस बार बीजेपी ने उनकी जगह उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव को सीएम चुना है.
अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर में मरना पसंद समझूंगा- Shivraj Singh Chouhan
मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि मुझसे पूछा गया था कि क्या आप दिल्ली जाएंगे, एक बार मैं बड़ी विनम्रता से कहना चाहता हूं कि अपने लिए कुछ भी मांगने के लिए जाने से बेहतर मैं मरना समझूंगा. वह मेरा काम नहीं है, इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा.
ये भी पढ़ें: भजनलाल को राजस्थान की कमान मिलने पर क्या बोले MP के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान