Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराज्य

Yogi 2.0 Cabinet: UP में Yogi 2.0 की शुरूआत, इस नई पारी में कटा इन मंत्रियों का पत्ता

मैं…योगी आदित्यनाथ…ईश्वर की शपथ लेता हूं…आज इन शब्दों के साथ योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath ने दूसरी बार UP के CM पद की शपथ ली. इसके साथ ही दो डिप्टी सीएम Deputy CM बृजेश पाठक और Keshav Prasad Maurya केशव प्रसाद मौर्य ने शपथ ली. योगी आदित्यनाथ के नए कैबिनेट में 52 मंत्रियों ने शपथ ली. योगी की इस कैबिनेट में कई पुराने मंत्रियों का पत्ता कटा, साथ ही नए युवा चेहरों और महिलाओं को जगह मिली.

आपको बताते है कि योगी के नए मंत्रिमंडल से इन पुराने मंत्रियों का पत्ता कटा है.

1.दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम की हुई छुट्टी

कैबिनेट मंत्री….जिनकी नए मंत्रिमंडल से हुई छुट्टी…

2- सतीश महाना

3- श्रीकांत शर्मा

4- सिद्धार्थ नाथ सिंह

5- राम नरेश अग्निहोत्री

6- मोहसिन रजा

7- रमा पति शास्त्री

8- नीलकंठ तिवारी

9- अतुल गर्ग

10- आशुतोष टंडन

11- जय प्रताप सिंह

12- अशोक कटारिया

13- डॉ महेंद्र सिंह

14- श्री राम चौहान

15- जय कुमार जैकी

16- अनिल शर्मा

17- सुरेश पासी

18- चौधरी उदय भान सिंह

19- रामशंकर सिंह पटेल

20- नीलिमा कटियार

21- महेश गुप्ता

52- जी एस धर्मेश

Related Articles

Back to top button