
फटाफट पढ़ें
- डीसीपी की तत्परता से छात्र की मदद
- पुलिस की कार्रवाई से संकट टला
- समय पर मदद से छात्र परीक्षा में शामिल हुआ
- डीसीपी की सोशल मीडिया पर सराहना
- पुलिस और प्रशासन की मेहनत से परीक्षा सुचारू रही
Police Assistance : हरियाणा के पंचकूला में एक छात्र परीक्षा से पहले गलत सेंटर पर पहुंच गया. जब छात्र को यह पता चला कि वह गलत सेंटर पर पहुंचा है, तब तक परीक्षा शुरू होने में सिर्फ 5-7 मिनट रह गए थे. ऐसे में डीसीपी ने अपनी गाड़ी से छात्र को सही परीक्षा सेंटर तक पहुंचाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और लोग डीसीपी की तारीफ कर रहे हैं. परीक्षा केंद्र पहुंचने के बाद छात्र ने भी डीसीपी का शुक्रिया अदा किया.
सीईटी परीक्षा को सफल करवाने को लेकर हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशों के तहत पंचकूला पुलिस भी पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के नेतृत्व में पूरी तरह से अलर्ट है.
गलती से सेक्टर-15 स्थित भवन विद्यालय पहुंच गया
पुलिस ने न केवल सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सूचारू रखा है बल्कि जरुरत पड़ने पर अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र तक भी पहुंचाया है. इसी सतर्कता और संवेदनशीलता का एक उदाहरण शनिवार को देखा गया, सीईटी परीक्षा में शामिल होने आया एक अभ्यर्थी ने गलती से सेक्टर-15 स्थित भवन विद्यालय पहुंच गया, जबकि उसका वास्तविक परीक्षा केन्द्र सेक्टर-15 के ही एक अन्य विद्यालय में था. परीक्षार्थी को यह बात तब पता चली जब वह बार-बार रोल नंबर सूची देखने के बाद भी अपना नाम नहीं खोज पाया और घबराने लगा.
समय पर मदद से छात्र परीक्षा में शामिल हुआ
ठीक उसी समय डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता सेक्टर-15 स्थित भवन विद्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंची हुई थीं. परीक्षार्थी की स्थिति को समझते हुए उन्होंने तुरंत स्थिति का संज्ञान लिया. परीक्षा शुरु होने का समय 3:15 का था लेकिन प्रवेश द्वार 2:30 बजे बंद होना था और अभ्यर्थी के पास 5 से 7 मिनट का समय बचा था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ने बिना कोई समय गंवाए अपनी एस्कॉर्ट वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे अभ्यर्थी को उसके सही परीक्षा केन्द्र तक शीघ्र पहुंचाएं.
अभ्यर्थी ने पंचकूला पुलिस का आभार व्यक्त किया
पुलिस की तुरंत कार्रवाई और मानवीय संवेदनशीलता की वजह से छात्र समय पर अपने सही परीक्षा केन्द्र पर पहुंच पाया और परीक्षा में शामिल हो सका. अभ्यर्थी ने पंचकूला पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर समय पर मदद नहीं मिलती तो वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप