
फटाफट पढ़ें
- सरकार ने उल्लू ऐप सहित 24 ऐप्स पर बैन लगाया
- बैन का कारण अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट है
- मंत्रालय ने सॉफ्ट पॉर्न प्रमोट करने पर कार्रवाई की
- इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को इन ऐप्स को बंद करने का निर्देश दिया
- बैन किए गए ऐप्स में कंगन, बुल, जलवा शामिल हैं
Government Action : केंद्र सरकार ने उल्लू ऐप समेत करीब 24 ऐप्स और वेबसाइट्स को बैन करने का निर्णय लिया है. सरकार का कहना है कि इन प्लेटफार्म्स पर आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट दिखाया जा रहा था. इसलिए अब इन ऐप्स पर बैन लगाया जाएगा.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील और एडल्ट कंटेंट दिखाने वाली 24 ऐप्स और वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. इनमें से कई ऐप्स पर सॉफ्ट पॉर्न प्रमोट करने के कारण बैन लगाया गया है. मंत्रालय ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को नोटिफिकेशन जारी कर के इन वेबसाइट्स को बंद करने का निर्देश दिया है.
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने लिया एक्शन
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन ओटीटी ऐप्स पर इरॉटिक वेब सीरीज के नाम पर एडल्ट कंटेंट बिना किसी मॉडरेशन के उपलब्ध कराई जा रही थी. इस पर मिली कई शिकायतों के आधार पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक्शन लिया है.
मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑल्ट, उल्लू, बिग शॉट्स ऐप, देसीफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब ऐप, सहित अन्य ऐप्स को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 का उल्लंघन करते हुए पाया गया हैं.
इन ऐप्स को बंद करने का निर्देश दिया
सरकार ने जिन ऐप्स पर बैन लगाया है उनके नाम हैं- कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वाउ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनेओ, शोएक्स, सोल टॉकिज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप. मूडएक्स, नियॉनएक्स वीआईपी, फुगी, मोजफ्लिक्स और टाइफ्लिक्स.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप