Rich Dad Poor Dad के लेखक खुद डूबे हैं 1 अरब डॉलर के कर्ज में, फिर भी चिंता नहीं! बताया गजब का फॉर्मूला

Share

Rich Dad Poor Dad: दुनियाभर में मशहूर और बेस्टसेलर किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ (Rich Dad Poor Dad) के बारे में बहुत सारे लोगों ने सुन रखा होगा. इसके किताब के बारे में आमतौर पर कहा जाता है कि अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले इस किताब को पढ़ना चाहिए. आपको जानकार ताज्जुब होगा कि इस किताब के लेखक और अमेरिकन बिजनेसमैन रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) ने हाल ही में कहा कि उन पर 1 अरब डॉलर से अधिक का कर्ज है. हालांकि कियोसाकी का दावा है कि यह उनकी समस्या नहीं है.

एक इंस्टाग्राम रील में कियोसाकी ने अपने कर्ज फिलॉसफी के बारे में बात करते हुए बताया कि संपत्ति (Assets) और देनदारियों (Liabilities) के बीच क्या फर्क है. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग कर्ज का इस्तेमाल देनदारियां खरीदने के लिए करते हैं लेकिन वे संपत्ति खरीदते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी लक्जरी गाड़ियां जैसे कि फेरारी और रोल्स रॉयस पूरी तरह से कर्ज लेकर खरीदी गई हैं.

कर्ज ही पैसा है

वीडियो में कियोसाकी अपने कर्ज को खुलेतौर पर स्वीकार करते हैं. उन्होंने पॉडकास्ट में कहा कि मुझ पर 1.2 अरब डॉलर का कर्ज है क्योंकि कर्ज ही पैसा है. कियोसाकी ने कर्ज को अच्छे कर्ज और बुरे कर्ज में अंतर भी बताया है. उन्होंने शेयर किया कि अच्छे कर्ज ने उन्हें वेल्थ जनरेट करने में मदद की है. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को निवेश में कर्ज लेना चाहिए, खासकर रियल एस्टेट में निवेश के लिए.

Rich Dad poor Dad की 4 करोड़ से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं

‘रिच डैड पुअर डैड’ किताब की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि साल 1997 में लिखी गई ये किताब आज भी धुंआधार बिकती है. 100 से ज्यादा देशों में 50 से अधिक भाषाओं में ये किताब छप चुकी है. अब तक 4 करोड़ ये ज्यादा इसकी प्रतियां बिक चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar: पंचायत की सुविधाओं के प्रति सीएम नीतीश संवेदनशील, दिए निर्देश

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *