Punjab : मंदिर में हुई चोरी के खुलासे को लेकर हिंदू संगठन ने दिया CM मान को धन्यवाद

Thanks to CM Mann
Share

Thanks to CM Mann : पंजाब में खन्ना पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया था. बताया गया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार, पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के उद्देश्य से निरंतर अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने शिवपुरी शिव मंदिर में हुई चोरी के मामले को सुलझा लिया.

CM आवास पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से की मुलाकात

पंजाब के खन्ना के शिवपुरी मंदिर में हुई चोरी के मामले को सुलझाने को लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को धन्यवाद ज्ञापित किया है. इसी क्रम में संगठन के लोगों ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात की.

कई राज्यों की पुलिस के साथ चलाया गया था ऑपरेशन

बताया गया कि यह ऑपरेशन चंडीगढ़ पुलिस, बटाला पुलिस, ऊधम सिंह नगर पुलिस, उत्तराखंड और लखनऊ पुलिस के सहयोग से सफल हुआ। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान रेशम सिंह उर्फ रिंकू, निवासी सिंधी झाला, जिला ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड, रवि कुमार निवासी महिंदपुर, रोपड़, हनी निवासी महिंदपुर, रोपड़ और राजीव कुमार उर्फ सोनी निवासी कुमारपुरम, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

15 अगस्त को हुई थी चोरी की घटना

बता दें कि 15 अगस्त की सुबह 4:30 बजे अज्ञात व्यक्ति शिवपुरी मंदिर की छत से खिड़कियों के माध्यम से अंदर दाखिल हुए और विभिन्न सोने-चांदी के गहने, जिनमें चांदी की गागर (जो शिवलिंग महाराज के ऊपर रखी हुई थी), शिवलिंग महाराज पर रखी माला, कृष्ण महाराज की चांदी की बांसुरी, चांदी के मुकुट और मंदिर की सभी मूर्तियों के सोने के गहने चुराकर फरार हो गए। इसके अलावा, उन्होंने शिवलिंग महाराज का अपमान भी किया।

मंदिर से चोरी की गई चांदी हुई थी बरामद

खन्ना की पुलिस टीमों ने इस मामले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मंदिर में चोरी की गई 3.63 किलो चांदी बरामद है। जांच से पता चला है कि यह गिरोह तमिलनाडु और तेलंगाना के मंदिरों में लूटपाट की योजना बना रहा था, जिसे नाकाम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ जारी है और और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। चोरों का एक अंतरराज्यीय गिरोह मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों में चोरी करता है।

पुलिस ने की थी यह कार्रवाई

खन्ना पुलिस की विशेष टीमों ने पंजाब और अन्य राज्यों के विभिन्न जिलों में छापेमारी की और उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से दिल्ली से पहले आरोपी रेशम सिंह उर्फ रिंकू को ट्रेस कर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
एसएसपी ने बताया कि इसके अलावा, चंडीगढ़ पुलिस की मदद से आरोपी रवि कुमार को चंडीगढ़ से और आरोपी हनी को रोपड़ से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस गिरोह के एक साथी यूपी के अलीगढ़ के उटावला के एक और आरोपी मोहित की पहचान कर ली है, लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश के इंदौर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन छत गिरने से हुई पांच मजदूरों की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप