
Telangana : केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा कि “हम देश भर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मना रहे हैं। सरकार और पार्टी भी अटल जी का जन्मोत्सव मना रहा है। यह एक दिन का सेलिब्रेशन नहीं है। हम अटल जी का जन्म शताब्दी उत्सव 1 वर्ष तक करने वाले हैं।
किशन रेड्डी ने मीडिया से बात से करते हुए कहा कि अटल जी ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है, देश में सुशासन लाने का काम किया है, देश में युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। हम भी उसी जोश के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कमिटमेंट के साथ काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि अटल जी के समय पर किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाता था इसी से प्रेरित होकर आज किसानों के सम्मान के लिए हम पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को लाभान्वित कर रहे हैं। वाल्मीकि अंबेडकर आवास योजना (VAMBAY) की शुरुआत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी और इसके तहत हमने चार लाख घर बनाए हैं।
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि आने वाले 5 साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम भारत को विश्वगुरु बनाने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें : 17 बच्चों को मिलेगा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप