Tejashwi Yadav : ‘विपक्ष के लोगों को टारगेट किया जा रहा…’, सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने पर बोले तेजस्वी यादव

Share

Tejashwi Yadav : सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को जमानत दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को लेकर सख्त टिप्पणी की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई को दिखाना होगा कि वह पिंजरे में बंद तोता नहीं। सीबीआई को बोर्ड से ऊपर देखा जाना चाहिए। इसी को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये भी ध्यान देने लायक है। जिस प्रकार से विपक्ष के लोगों को ही टारगेट किया जा रहा है उस दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो फटकार लगाई जा रही है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि काफी अच्छी बात है कि बेल हुई है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के टिप्पणी को देखा जाए तो जिस प्रकार से सरकारी एजेंसियों की पोल खोली जा रही है तो ये भी ध्यान देने लायक है। जिस प्रकार से विपक्ष के लोगों को ही टारगेट किया जा रहा है उस दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो फटकार लगाई जा रही है ये ध्यान देने लायक है…हम तो चाहेंगे कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मैं आम आदमी पार्टी और उनके नेता तथा उनके परिवार वालों को बधाई देता हूं।

कोर्ट ने कहा

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 10 लाख के मुचलके पर जमानत दी, वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को लेकर सख्त टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई को दिखाना होगा कि वह पिंजरे में बंद तोता नहीं। सीबीआई को बोर्ड से ऊपर देखा जाना चाहिए। आगे कहा कि  22 महीनों तक गिरफ्तारी की जरूरत महसूस नहीं हुई लेकिन CBI अचानक एक्टिव हो गई और हिरासत की मांग की।

Punjab : भगवंत मान सरकार महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं करेगी : चेयरपर्सन राज लाली गिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप