पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए- तेजप्रताप

Tej Pratap to Nitish

Tej Pratap to Nitish

Share

Tej Pratap to Nitish: बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने एक के बाद एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि उन्हें ‘गिरगिट रत्न’ दे देना चाहिए। वहीं उन्होंने भावनाओं को लेकर भी एक ट्वीट किया और 17 महीने के आरजेडी कार्यकाल पर भी अपनी बात रखी।

पहले ट्वीट में की भावनाओं की बात

तेज प्रताप यादव ने अपने पहले ट्वीट में कहा कि ‘जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ। तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का॥

 “गिरगिट” तो बस यूँ ही बदनाम है..!”

वहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि “गिरगिट” तो बस यूँ ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ़्तार से तो पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए।

‘17 महीना भारी’

इसके बाद तेज प्रताप यहीं नहीं रुके। उन्होंने नीतीश कुमार के 17 सालों के कार्यकाल की तुलना आरजेडी के साथ सत्ता में रहने पर 17 महीने में किए गए कामों से कर दी। उन्होंने लिखा ‘तुम्हारा “17साल” पर हमारा “17महीना” भारी रहा..॥‘ फिलहाल नीतीश कुमार के इन ट्वीट को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।

‘…वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं’

उसके बाद उन्होंने अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तारीफ में भी एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा ‘जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस, असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता, दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा, वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।‘

यह भी पढ़ें: Bihar: प्रदेश में नई सरकार,फिर से सीएम नीतीश कुमार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।