तेजप्रताप पहुंचे सुशील कुमार मोदी के आवास, जाना हालचाल, की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Tej Pratap meets Sushil Modi
Tej Pratap meets Sushil Modi: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मुलाकात की. वह मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे. तेजप्रताप ने उनसे मुलाकात कर जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना की।
मुलाकात के बाद तेज प्रताप ने कहा कि मैं अपनी बड़ी बहन के कैंपेन में गया हुआ था। उन्होंने अपनी आईडी से इस संबंध में पोस्ट किया था जिसके बाद मुझे जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद में उनको यहां देखने आया हूं। सुशील कुमार मोदी हमारे पिताजी के दोस्त रहे हैं और जेपी आंदोलन के पुराने साथी रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि मुझे रहा नहीं गया तो मैं उनको देखने के लिए आ गया। अभी कंडीशन ठीक नहीं है, कीमोथेरेपी चल रही है। मैं महादेव और श्री कृष्ण से प्रार्थना करूंगा कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए। बता दें कि सुशील कुमार मोदी को कैंसर हुआ है. इसी वजह से उन्होंने कहा था कि वह इन लोकसभा चुनावों में सक्रिय योगदान देने में असमर्थ हैं.
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: ग्वालियर के MP-MLA कोर्ट के आदेश पर लालू प्रसाद यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप