शौहर को बर्दाश्त न हुई अयोध्या के विकास कार्यों, PM मोदी और CM योगी की तारीफ, बीबी को दिया तीन तलाक

Teen Talaq : यूपी के अयोध्या में तीन तलाक का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अयोध्या में हुए विकास कार्यों की सराहना कर दी. साथ ही PM मोदी और CM योगी की तारीफ कर दी. इसके बाद उसका शौहर ऐसा तमतमाया कि उसने गर्म दाल अपनी बीबी पर उड़ेल दी. इसके बाद भी दिल नहीं भरा तो तीन तलाक देकर अपनी बीबी को घर से बाहर निकाल दिया.
जनपद बहराइच निवासी है पीड़िता
जनपद बहराइच में जरवलरोड थानाक्षेत्र के जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला सराय निवासी मरियम की शादी 13 दिसंबर 2023 को अयोध्या जिले के कोतवाली नगर के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा के अरशद पुत्र इस्लाम के साथ हुई थी. बताया गया कि अयोध्या में हुए विकास कार्यों एवं खूबसूरती देख महिला अपने शौहर से इसका बखान करने लगी. साथ ही योगी-मोदी की भी तारीफ़ की.
पत्नी के ऊपर उड़ेली गर्म दाल
आरोप है कि इस बात को सुनकर मरियम का शौहर आगबबूला हो गया. उसने किचेन में पकती हुई गर्म दाल मरियम पर उड़ेल दी. जिससे वह बुरी तरह जल गई. आरोप है कि इतने पर भी शौहर का क्रोध शांत नहीं हुआ और अपनी मां के सामने महिला को तीन तलाक़ देते हुए घर से बाहर निकाल दिया.
बहराइच अपने घर जरवल पहुंचकर पीड़ित महिला ने थाने में अपने साथ हुई बर्बरता की FIR लिखाते हुए पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई. जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने महिला को आश्वस्त करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया है.
रिपोर्ट : शशांक सिन्हा, संवाददाता, बहराइच, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : Bihar : JDU प्रदेश महासचिव संजय कांत सिन्हा की माताजी के श्राद्धकर्म में शामिल हुए CM नीतीश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप