टीम इंडिया ने बढ़ाई आस, इस बार ट्रॉफी भारत के पास

Share

वर्ल्ड कप 2023 में बहुत कुछ खास होते दिखा रहा है, आस्ट्रेलिय़ा, इग्लैंड और पाकिस्तान की टीम अब तक जैसी खेल रही हैं, क्रिकेट प्रेमियों को निराशा ही लगी है क्योंकि यह तीनो टीम प्रबल दावेदार टीमों से एक हैं। वर्तमान समय में 10 टीमें हिस्सा ली है उनमें से टीम इंडिया प्रबल दावेदार टीमों से एक हैं।

पाकिस्तान पर लगातार आठवीं जीत

 टीम इंडिया ने वर्ल्‍ड कप 2023 में धमाकेदार आगाज किया है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में खेल रही टीम इंडिया ने शनिवार को पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद दिया. पाकिस्तान टीम को चारों खाने चित कर यह वनडे वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर लगातार आठवीं जीत है।

भारत ने एकतरफा जीत दर्ज कर इतिहास दर्ज

1992 से वर्ल्ड कप में पाक के खिलाफ भारत जीतता आ रहा है, कल की जीत के साथ मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत की लगातार तीसरी जीत भी है. भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में उस ऑस्ट्रेलिया को हराया, जिसके नाम सबसे अधिक वर्ल्ड कप का खिताब हैं. इसके बाद रोहित ब्रिगेड के निशाने पर आई अफगानिस्तान की टीम. इस मुकाबले में भारत ने एकतरफा जीत दर्ज कर इतिहास दर्ज कर दिया.

टीम पूरी तरह कामयाब रही

यह तो रही वर्ल्ड कप में अब तक के भारतीय अभियान की, जिसमें टीम पूरी तरह कामयाब रही है. भारत ने अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार, 14 अक्टूबर को खेला गया.

भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को अब तक वर्ल्‍ड कप में हुए दोनों मैचों में शिकस्‍त दी है. अफगानिस्‍तान के खिलाफ भी भारत 2 मैच जीत चुका है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स के अलावा 6 टीमें और ऐसी हैं, जो वनडे वर्ल्ड कप में भारत को कभी नहीं हरा सकी हैं. इन टीमों में केन्या, आयरलैंड, यूएई, नामीबिया, बरमूडा और ईस्ट अफ्रीका शामिल हैं. केन्या के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड 4-0 का  है.

टीम इंडिया के सबसे खराब रिकॉर्ड

हम यहां टीम इंडिया के सबसे खराब रिकॉर्ड की बात भी कर लेते हैं. भारत को वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक बार ऑस्ट्रेलिया ने हराया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 13 बार भिड़े हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया 8 बार जीता है; लेकिन यह तो इतिहास है. सबको पता है कि इस बार हमने अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है.

इस बार वर्ल्ड कप 2023 भारत में ही खेला जा रहा है और वर्तमान समय में टीम 2011 वर्ल्ड कप में खेली टीम इंडिया से कही ज्यादा मजबूत दिख रही है, टीम इंडिया में टॉप आर्डर, मीडिल आर्डर से लेकर गेंदबाजी तक बाकी टीमों से ज्यादा मजबूत आन पेपर दिखा रही हैं।