खेल

टीम इंडिया मेरा घर है और बेंगलुरु में हम पले बड़े हैं – रचिन रविंद्र

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने कहा, बेंगलुरु मेरा घर है। उम्मीद है मुझे यहां आने वाले समय में और खेलने का मौका मिलेगा। श्रीलंका के खिलाफ 172 का टारगेट 23.2 ओवर में चेज कर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला सेमीफाइनल

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ रचिन रवींद्र ने 34 गेंद पर 123.53 की स्ट्राइक रेट से 3 चौकों और 3 छक्कों के साथ 42 रन बनाए।

डेब्यू वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन

भारतीय मूल के रचिन रवींद्र ने 48 साल के इतिहास में डेब्यू वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रचिन ने 9 मैच में 70.62 की एवरेज के साथ 565 रन जड़ दिए हैं। इस दौरान रचिन ने 2 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं।

तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़

इस वर्ल्ड कप में रचिन रवींद्र से ज्यादा रन कोई बल्लेबाज नहीं बन सका है। यही नहीं, रचिन रवींद्र ने 25 साल से कम उम्र में वर्ल्ड कप खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर ने 1996 वर्ल्ड कप में 523 रन बनाए थे।

भारतीय खिलाड़ियों के बड़े फैन

रचिन का नाम उनके पिता ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर रखा था। रचिन रवींद्र के पिता दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बड़े फैन थे। रचिन रवींद्र ने 2019 वर्ल्ड कप बेंगलुरु में अपने घर पर बैठकर देखा था। जब रचिन को लगा कि भारत में संभावना काम है, तब उन्होंने न्यूजीलैंड का रुख किया और आज वर्ल्ड कप में सबसे चमकते सितारे बन चुके हैं

Related Articles

Back to top button