टीम इंडिया ने बेंगलुरु में मनाई दिवाली, मस्ती करते नजर आए क्रिकेटर्स

Share

यह दिवाली क्रिकेट टीम ने भारत के लिए खास बना दी। खिलाड़ियों के हंसते-मुस्कुराते चेहरे देखकर फैंस के कलेजे को ठंडक मिली। उनके बीच आपसी सौहार्द बता रहा है कि भारतीय खेमे में सब कुछ शानदार चल रहा है। यूं ही नहीं टीम इंडिया सभी 8 मैच जीत कर 16 अंकों के साथ टॉप पोजीशन पर है। हमारे बल्लेबाज और गेंदबाज मिलकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। मुझे नहीं याद पड़ता, इससे पहले किसी वर्ल्ड कप में ऐसा लगा था कि यह ट्रॉफी हमारी है। बस उठाकर घर ले जाना है।

1983 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज हमसे कहीं ज्यादा मजबूत टीम थी। तब हमने अपनी इच्छा शक्ति के दम पर उसे पराजित किया था। 2011 वर्ल्ड कप में भी भारत अपराजेय नहीं था। कुछ मैच करीबी हुए थे। इस बार यह टीम कुछ अलग है। हमारे सामने कोई टिक नहीं पा रहा है। कभी किसी मैच में ऐसा नहीं लगा कि भारत हार सकता है। यह भारतीय टीम की डोमिनेशन रही है। दिल कह रहा है, 12 साल बाद वर्ल्ड कप भारत के हिस्से आ रहा है।

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रिकी पोंटिंग के साथ दिवाली मनाई। इस अवसर पर रिकी पोंटिंग ने कहा कि जनवरी, 2024 में पंत भारत के लिए मैदान पर लौट आएंगे। IPL 2024 में ऋषभ दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं। रिकी पोंटिंग ने कहा कि मैं ऋषभ पंत की वापसी देखने के लिए एक्साइटेड हूं। यह खिलाड़ी किसी भी मैच का रुख बदलने की ताकत रखता है

वर्ल्ड कप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी और सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली दिवाली पर एक साथ मुस्कुराते हुए नजर आए। विराट कोहली इस वर्ल्ड कप के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनका औसत 100 से ज्यादा है। विराट ने 8 मैच में 108.60 की एवरेज के साथ भारत के लिए सर्वाधिक 543 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 6 बार 50 का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरी तरफ मोहम्मद शमी ने सिर्फ 4 मैच में भारत के लिए सर्वाधिक 16 विकेट हासिल कर लिए हैं। इस दौरान मोहम्मद शमी ने 2 बार पंजा खोला है। वर्ल्ड कप में 2 बार मैन ऑफ द मैच जीतने वाले मोहम्मद शमी इकलौते तेज गेंदबाज हैं।

विराट कोहली और मोहम्मद शमी का रिश्ता शुरू से भाइयों वाला रहा है। जब T-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद मोहम्मद शमी को कुछ लोग ट्रोल कर रहे थे, तब विराट कोहली ने उन्हें करारा जवाब दिया था। विराट कोहली मोहम्मद शमी के साथ चट्टान की तरह खड़े हो गए थे। इस वर्ल्ड कप में विराट और मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से हर भारतीय क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया है। पूरा भरोसा है कि मोहम्मद शमी और विराट कोहली नॉकआउट मैच में भी दमदार प्रदर्शन दिखाएंगे। भारत को 12 साल बाद फिर वर्ल्ड कप जिताएंगे। हम फिर एक बार 19 नवंबर को दिवाली मनाएंगे।

दिवाली पर भारतीय टीम एक परिवार की तरह नजर आई। इन तस्वीरों से स्पष्ट हो गया, आखिर भारतीय टीम 8 में से 8 मैच जीत कर टॉप पोजीशन पर क्यों है। हर खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ सहज नजर आ रहा है। खिलाड़ियों के बीच आपसी मनमुटाव की खबरों को इन तस्वीरों ने धुएं में उड़ा दिया है। हर भारतीय इन तस्वीरों को देखकर गर्व महसूस कर रहा है। ये तस्वीरें इस बात का इशारा कर रही हैं, भारत 12 साल बाद इतिहास जरूर दोहराएगा। अबकी बार वर्ल्ड कप हमारे हिस्से आएगा।

अन्य खबरें