
Teachers Appointment Fraud : लक्सर के खानपुर ब्लॉक के तुगलपुर गांव का भगवान शंकर इंटर कॉलेज एक बार फिर विवादों में घिरा है। प्रधानाचार्य पर टीचर्स नियुक्तियों को लेकर गड़बड़ी करने के आरोप लगे है। मामले को लेकर उप जिलाधिकारी गोपाल चौहान ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच निर्देश जारी किया।
शिकायतकर्ता महिपाल सिंह का आरोप है, भगवान शंकर इंटर कॉलेज लंबे समय से विवादों में घिरा हुआ है, लेकिन शिक्षा विभाग की मिली भगत के चलते इसकी जांच आज तक नहीं हो पाई।
नियुक्ति में फ्रॉड के आरोप
महिपाल सिंह शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों पर भी मिली भगत का खुलकर आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि इस कॉलेज में प्रधानाचार्य की नियुक्ति गलत तरीके से की गई। प्रधानाचार्य सहायक अध्यापक व कुछ कर्मचारियों को गलत तरीके से नियुक्ति दी गई, जिसका खुलासा आरटीआई के माध्यम से हुआ। सबूत के साथ उनके द्वारा इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मिली जानकारी के अनुसार सभी तथ्य जुटाने और पुख्ता सबूत होने के बाद जांच की मांग की गई। महिपाल सिंह का कहना है कि अगर शिक्षा विभाग जल्दी ही मामले में कार्रवाई नहीं करता है तो वह माननीय उच्च न्यायालय की शरण लेने को मजबूर होंगे।
बीओ को जांच के निर्देश
वहीं मामले को लेकर लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि, उनके पास एक शिकायत आई है, जिसमें जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। इस संबंध में खानपुर बीओ को जांच के निर्देश दे दिए गए है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : चेस ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला और पुरुष टीम से मिले PM मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप