चेस ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला और पुरुष टीम से मिले PM मोदी

PM Modi met chess Winners
Share

PM Modi met chess Winners : प्रधानमंत्री मोदी ने 22 सितंबर को 45वें शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष और महिला टीमों से बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुझे लगता है कि एक देश हर क्षेत्र में अपनी महारथ और विशेषज्ञता के कारण समृद्ध होता है, और यही एक देश को महान बनाता है.

‘हमारे अंदर कुछ नया करने की भूख होनी चाहिए’

खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा, हमारे अंदर कुछ नया, कुछ और करने की भूख होनी चाहिए।” प्रधानमंत्री ने शतरंज के खेल को बेहतर बनाने के लिए AI के इस्तेमाल पर शतरंज चैंपियन से सवाल पूछा, जिस पर शतरंज के ग्रैंडमास्टर आर प्रग्गनानंदा ने कहा, “AI के साथ, शतरंज का विकास हुआ है, नई प्रौद्योगिकियां आई हैं और कंप्यूटर शतरंज में नए विचार दिखा रहे हैं।” शतरंज की ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने कहा, “यहां तक ​​कि हमारे विरोधी भी हमारे लिए बहुत खुश थे।” शतरंज के ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने कहा, “पिछले कुछ सालों में, दर्शक हमारे लिए उत्साहित होने लगे हैं।” शतरंज ग्रैंडमास्टर तानिया सचदेव कहती हैं, “इस बार हम स्वर्ण पदक जीतने के लिए बहुत प्रेरित और दृढ़ थे।”

एक साथ महिला और पुरुष कैटगिरी में गोल्ड मेडल्स जीत रचा इतिहास

बता दें कि चेस ओलंपियाड-2024 के लंबे इतिहास में, भारत ने पहली बार किसी भी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है। इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने महिला और पुरुष दोनों वर्ग में एक साथ गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय मेंस टीम ने अंतिम राउंड में स्लोवेनिया को हराया, जबकि विमंस टीम ने अजरबैजान को हराकर विजय प्राप्त की।

रविवार, 22 सितंबर 2024, भारतीय शतरंज के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा। हंगरी में आयोजित हुए चेस ओलंपियाड 2024 में, भारत ने पहली बार ओपन सेक्शन और महिला कैटेगरी में एक साथ चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। डी गुकेश, आर प्रग्नानंद, और अर्जुन एरिगैसी समेत पांच खिलाड़ियों वाली भारतीय मेंस टीम ने ओपन कैटेगरी का गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही तानिया सचदेव, आर वैशाली, और दिव्या देशमुख वाली महिला टीम ने भी गोल्ड मेडल जीते, जिससे भारतीय शतरंज में एक नई उपलब्धि जुड़ गई।

यह भी पढ़ें : सांसद संजय राउत मानहानि के मामले में दोषी करार, 15 दिन की जेल और 25 हजार जुर्माना लगा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *