MP: छिंदवाड़ा की इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है- कमलनाथ

मध्य प्रदेश: विधानसभा चुनाव (vidhansabha Chunav) इस साल के अंत में होने है। वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के चुनाव न लड़ने की खबरें सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसपर अब कमलनाथ ने सफाई दी है।
क्या कहा कमलनाथ ने?
शिवपुरी के पोहरी में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि मैंने कभी कहा ही नहीं कि मैं चुनाव नही लडूंगा। उन्होनें कहा कि मैंने पत्रकारों का भोज आयोजित किया था, तब स्थानीय दावेदारी की बात निकली। तब मैनें कहा था कि मैं छिंदवाड़ा (Chhindwara) की सौसर विधानसभा से आता हूं, मेरा घर सौसर (sausar) विधानसभा में ही आता है। सौसर वाले मुझसे कहते हैं कि आप सौसर से चुनाव क्यों नहीं लड़ते? मैं उनसे कहता हूं छिंदवाड़ा की अपनी अलग पहचान है और कम ही लोगों ने सौसर का नाम सुना होगा। कमलनाथ ने कहा कि मैं कुछ समय बाद तय करूंगा कि मुझे चुनाव कहां से चुनव लड़ना है। यह जरूर कहना चाहता हूं कि स्थानीय लोगों और स्थानीय संगठन को टिकट वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक दिन पहलें कमलनाथ के चुनाव नहीं लड़ने की खबर वायरल हो रही थी। इस पूरे मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस की तरफ से भी सफाई आई है। इसमें कहा गया कि कमलनाथ ने चुनाव नहीं लड़ने की बात कभी नहीं कहीं। यह सिर्फ अफवाह है, लेकिन इस पूरे मामले पर भाजपा के नेताओं ने और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) ने तंज कसा था। इस पर कमलनाथ ने सफाई देकर साफ कर दिया कि वह विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगे। हालांकि कौन सी विधानसभा से लड़ेगे ये अभी साफ नही है।
ये भी पढ़े: MP: भाजपा के गढ़ में कमलनाथ का चुनावी हुंकार