Other Statesबड़ी ख़बर

रेलवे ट्रैक पार करते समय स्कूल बस को ट्रेन ने मारी टक्कर, दो छात्रों की मौत, कई घायल

Tamilnadu News : रेलवे ट्रैक पार कर रही बस को ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी वजह से दो छात्रों की मौत हो गई है. वहीं कई छात्र घायल भी हुए हैं.

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. कुड्डालोर के सेम्बनकुप्पम में स्कूल बस रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी ट्रेन आ गई और उसने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे ने तुरंत मौके पर रिलीफ ट्रेन भेज दी. जानकारी के अनुसार घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन को देख नहीं पाया

स्कूल बस ड्राइवर रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन को देख नहीं पाया और इसी वजह से बस ट्रेन की चपेट में आ गई. मिली जानकारी के अनुसार हादसे में छह छात्र घायल हुए हैं. घायलों को कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे की मेडिकल रिलीफ वैन भी घटनास्थल पर पहुंच गई. मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) और शाखा अधिकारी घटनास्थल पर जा रहे हैं.

अधिकारियों की एक समिति घटना की जांच कर रही

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती जांच में ये पता चला है कि ट्रेन आने की सूचना मिलने के बाद गेटकीपर गेट बंद कर रहा था, लेकिन स्कूल बस ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पार करने का अनुरोध किया और जोर भी डाला. इसको लेकर दक्षिण रेलवे ने बयान भी जारी किया है. दक्षिण रेलवे ने कहा, स्कूल बस ड्राइवर ने गेट पार करने को लेकर दबाव डाला था, लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए थी. सुरक्षा, संचालन और इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों की एक समिति घटना की जांच कर रही है.

टक्कर की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी

बता दें कि देश में रेलवे ट्रैक पर अभी तक कई बार हादसे हो चुके हैं. इनमें से ज्यादातर हादसे जल्दबाजी की वजह से ही हुए हैं. रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की अनदेखी करना घातक साबित हुआ है. कई बार गेट के नीचे से बाइक और स्कूटर निकालने वाले भी ट्रेन की चपेट में आ गए हैं. ट्रेन की टक्कर की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों के चलते राष्ट्रीय सर्वेक्षण में पंजाब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया : सीएम भगवंत मान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button