Tamil Nadu: तमिलनाडु के विरुधुनगर में हुआ बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाका, 3 की मौत

Tamil Nadu: तमिलनाडु के विरुधुनगर में हुआ बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाका, 3 की मौत
Tamil Nadu: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सत्तूर में शनिवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची गई है. जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
वहीं घटना के सम्बन्ध में विरुधुनगर के जिला कलेक्टर ने कहा कि विरुधुनगर जिले में सत्तूर के पास एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं एक घायल हो गया। घायल का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Tamil Nadu: दूर तक सुनाई दी धमाकों की गूंज
धमाका इतना भीषण था कि इसकी आवाज करीब 5 किमी दूर तक सुनाई दे रही थी. जिसे सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने देखा कि फैक्ट्री पूरी तरह आग की लपटों में घिरी थी. जिसके बाद घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बता दें कि इससे पहले भी विरुधुनगर जिले में ऐसी घटना हो चुकी है. इससे पहले पिछले महीने जिले के शिवकाशी के समीप नारायणपुरम पुदुर में एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई.
ये भी पढ़ें- Delhi: वसंत विहार में इमारत के गड्ढे में गिरे तीनों मजदूरों के शव बरामद, भारी बारिश के कारण हुआ था हादसा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप