शाहजहांपुर के कचहरी में मिली वकील की संदिग्ध लाश, मृतक के नजदीक मिला कट्टा

फोटो: INC UttarPradesh
शाहजहांपुर: सोमवार को सुबह के 11:45 बजे यूपी के शाहजहांपुर कचहरी की तीसरी मंजिल पर एसीजेएम ऑफिस में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने वाला मौके पर तमंचा छोड़कर आराम से वहां से फरार हो गया।
इस मामले की जानकारी देते हुए यूपी कांग्रेस ने राज्य सरकार से सवाल किया है और कहा कि “कानून व्यवस्था छुट्टी पर है। योगी सरकार नींद से कब जागेगी?”
एसपी, डीएम ने की मामले की जांच
बता दें वारदात के वक्त ऑफिस में कोई नहीं था। सूचना मिलते ही एसपी एस आनंद, डीएम इंद्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाश रही है। किसी व्यक्ति का तमंचे के साथ के कचहरी के अंदर घुसने से सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। शाहजहांपुर के SP ने बताया,“कोर्ट के कर्मचारी ने बताया कि उसने गोली चलने की आवाज़ सुनी और वह मृतक पास पहुंचा। उसने मृतक के पास किसी को नहीं देखा था। हमें मृतक के पास से एक कट्टा मिला है।”