SC Updates: SC बार एसोसिएशन का ऐतिहासिक कदम, 6 स्थानीय भाषाओं में जारी किया परिपत्र
SC Updates: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से एक बड़ा एतिहासिक कदम उठाया है. एससीबीए ने अंग्रेजी के अलावा छह स्थानीय भाषाओं में एक परिपत्र जारी किया है. जारी किया गया ये परिपत्र बुधवार 28 फरवरी को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के सम्मान में होने वाले समारोह से संबंधित है.
SC Updates: सुप्रीम कोर्ट एक मिनी इंडिया है- एससीबीए सचिव
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव रोहित पांडे ने कहा कि ‘शीर्ष अदालत के इतिहास में पहली बार हमने हिंदी, उर्दू, कन्नड़, बंगाली, मराठी और असमिया में भी परिपत्र जारी करने का फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट एक मिनी इंडिया यानी छोटा भारत है.’ उन्होंने कहा कि जल्द ही और भाषाओं में सर्कुलर जारी किया जाएगा.’
न्यायाधिशों के सम्मान कार्यक्रम से सम्बन्धित है परिपत्र
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने अंग्रेजी के अलावा 6 भाषाओं में एक परिपत्र जारी किया ह. यह परिपत्र बुधवार यानी आज शाम को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों न्यायमूर्ति ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह, न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा और प्रसन्ना भालचंद्र वराले के सम्मान में होने वाले समारोह से संबंधित है. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने कहा कि चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
ये भी पढ़ें-Delhi News: दोस्त ने ही किया दुष्कर्म, पिटाई कर फेंका, ट्यूशन के बाद मिलने गई थी नाबालिग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप