घर में घुसकर मारपीट, बदसलूकी और तोड़फोड़ का आरोप

Supaul Crime
Supaul Crime: एक महिला ने कुछ लोगों पर जबरन घर में घुसकर तोड़फोड़ और धमकाने का आरोप लगाया है। इस मामले में महिला ने पांच नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। महिला का आरोप है कि आरोपी मध्यरात्रि जबरन घर में घुस गए थे। मामला सुपौल जिले का है।
Supaul Crime: ‘आरोपियों के हाथ में थे धारदार हथियार और असलाह’
सुपौल जिले के छातापुर वार्ड संख्या तेरह, डहरिया निवासी रंजन देवी और पति गणेश मरीक का आरोप है कि रात तकरीबन 12 से एक के बीच पांच नामजद और दस अज्ञात उनके घर में जबरन घुस गए। आरोपियों के हाथ में असलाह, लोही की रॉड और धारदार हथियार थे।
Supaul Crime: महिलाओं से गाली गलौज और बदसलूकी का आरोप
महिला का आरोप है कि इन लोगों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए घर में रखे सामान में तोड़फोड़ की और घर को अस्त-व्यस्त कर दिया। इस दौरान अज्ञात आरोपी ने फायर किया और घर से भाग जाने की धमकी देने लगा। इस दौरान आरोपियों ने वहां मौजूद रीना देवी और मीना देवी से मारपीट और बदसलूकी की। पीड़ित ने बताया कि इस घटना के बाद वे सभी भय के कारण अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए।
Supaul Crime: ‘छातापुर थाने में नहीं हुई सुनवाई’
पीड़ित ने बताया कि छातापुर थाना के पास फरियाद लेकर पहुंचे तो हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया। अब न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले में पीड़ित ने पंकज यादव, देवेंद्र यादव, गोविंद कुमार, राम नारायण यादव, संजीव यादव और अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट: कुणाल कुमार, संवाददाता, सुपौल, बिहार
ये भी पढ़ें: पुलिस छापेमारी में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश