Sultanpur News : शादी का झांसा देकर बनाए अवैध संबंध फिर की हत्या, पुलिस से हुई मुठभेड़ में आरोपी घायल

Sultanpur News

Sultanpur News

Share

Sultanpur News : सुल्तानपुर से एक मामला सामने आया है, जिसमें युवक ने शादी का झांसा दे कर युवती के साथ अवैध संबंध बनाए और बाद में हत्या कर दी। 20 सितंबर को युवती के शव मिलने के मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, और मामले की जांच में जुट गई थी।

जांच के चलते पुलिस की आरोपी सलमान, सरवर औप जावेद से मुठभेड़ हुई थी। जिसमें पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया था, पुलिस ने घायल को गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया कि शादी का झांसा देकर प्रियंका को मुंबई लेकर गया था। आरोपी सलमान के घर वापस लौटने पर प्रियंका ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो सलमान ने अपने तीन साथी शहंशाह जावेद के साथ मिलकर प्रियंका का गला दबा कर हत्या कर दी।

आरोपियों से मुठभेड़

हत्या कर शव को गोसाईगंज थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। आरोपी शहंशाह की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हुआ है। अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अखंडनगर थाना क्षेत्र में घेराबंदी की है। बाइक सवार आरोपियों ने आज सुबह में ही पुलिस टीम पर फायर किया था। पुलिस द्वारा किए गए जवाबी फायर में बदमाशों के पैर में लगी गोली थी। पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए घायल आरोपी युवकों को अभिरक्षा में भर्ती करवाया है, जिनका अभी ईलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि युवती 1 जून से ही लापता थी, जिसकी परिजनों ने तलाश की मगर कुछ भी पता नहीं चल पाया था। इसके बाद 20 सितंबर को गोसाईगंज थाना क्षेत्र में लापता युवती का शव मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और शव की पहचान कर परिजनों को मामले की दजानकारी दी गई थी।

यह भी पढ़ें : Govinda Shot By Gun : अपनी ही बंदूक से गोली लगने के कारण बॉलीवुड के अदाकार गोविंदा हुए घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप