
Suicide Case : गुन्नौर में छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ छाड़छाड़ कर उसे तंग किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम ऊठाया है। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। परिजनों ने कहा कि लंबे समय से युवक कर रहा था परेशान।
गुन्नौर कस्बे के एक मोहल्ला में रहने वाली पॉलिटेक्निक की छात्रा के साथ उसा पड़ोसी छेड़छाड़ तकता था। जिसके चलते छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह उनकी बेटी पर शादी करने और धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा था। 30 सितंबर को कॉलेज से लौटते समय पड़ोसी ने छात्रा के साथ छेड़खानी की थी। पीड़िता ने घर में इस बारे में कई बार बताया था, मगर मां ने लोगों की शर्म से पुलिस को बताने से मना कर दिया।
फंदे से लटका हुआ शव
रविवार को जब छात्रा की मां अपनी चप्पल तलाशते हुए छात्रा के कमरे के पास पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। बहुत कहने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो मां ने खुड़की से अंदर झांका। अंदर देखते ही मां की चीखें निकल गई, छात्रा का शव फंदे से लटका हुआ था। शोर सुन कर आसपास के लोग एकत्र हो गए। कमरे का दरवाजा तोड़कर छात्रा के शव को नीचे उतारा गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की मां ने पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मां का कहना है कि बेटी रोज आकर अपनी परेशानी बताती तो मां चुप करा देती और घर में भई किसी को यह बात नहीं बताई गई थी। मृतक की उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : Delhi News : श्री हनुमंत रामलीला में करंट लगने से इलेक्ट्रीशियन की मौत…कमेटी ने किया नजरअंदाज, चलती रही रामलीला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप