Suchna Seth: ‘कातिल’ CEO के रूम से पुलिस को मिला नोट, आज होगा मर्डर सीन रिक्रिएट

Suchna Seth: गोवा में ‘कातिल’ महिला CEO ने जिस रूम में अपने ही बेटे का कत्ल किया था उस कमरे से पुलिस को एक फटा हुआ नोट बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, नोट में महिला ने लिखा है कि उसे बेटे और पति की मुलाकात बर्दाश्त नहीं हो रही है। आज पुलिस मर्डर का सीन रिक्रिएट करने जा ही है।
‘बेटे से मिले पति, नहीं बर्दाश्त’
Suchna Seth: पुलिस ने जानकारी दी है कि सूचना सेठ (Suchna Seth) के रूम से उन्हें एक फटा हुआ नोट बरामद हुआ है। नोट पर आइलाइनर या काजल से लिखा गया है। महिला ने नोट पर लिखा था कि कोर्ट ने पति को उसके बेटे से मिलने की इजाजत दे दी है। लेकिन उससे ये बात बर्दाश्त नहीं हो रही है। पुलिस के मुताबिक ऐसा लग रहा था कि सूचना (कातिल महिला) ने ये नोट जल्दबाजी में लिखने की कोशिश की थी।
बता दें कि सूचना अपने पति से अलग रह रही थी और कोर्ट ने सूचना के पति को हर रविवार को बेटे से मिलने की इजाजत दी थी। सूचना के पति ने 6 जनवरी को सूचना को बेटे से मिलने के लिए मैसेज भी किया था, लकिन जब 7 जनवरी को वो सूचना के घर पहुंचा तो सूचना अपने बेटे को लेकर गोवा जा चुकी थी।
महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं- पुलिस
गोवा पुलिस के मुताबिक महिला बेटे की कस्टडी को लेकर परेशान चल रही थी। पुलिस ने होटल के कमरे से चाकू, तौलिया, तकिया और एक लाल बैग भी जब्त किया है। पुलिस का मानना है कि ये चीजें मामले की जांच में काफी मदद कर सकती हैं।
आज पुलिस करेगी मर्डर सीन रिक्रिएट
बता दें कि पुलिस आज (12 जनवरी) मर्डर सीन भी रिक्रिएट करने जा रही है। सीनियर अधिकारी के मुताबिक पुलिस आरोपी महिला सूचना सेठ को उसी सर्विस अपार्टमेंट ले जाएगा जहां उसने अपने बेटे का कत्ल किया था।
ये भी पढ़ें: Interfaith couple attacked in Karnataka: अंतरधार्मिक जोड़े पर हमला, BJP ने कांग्रेस पर उठाए सवाल
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar