यूपी: ‘लल्ला, रसगुल्ले और डामर कहकर चिढ़ाती हैं लड़कियां…’ परेशान छात्रों ने प्रिसिंपल को लिखा एप्लीकेशन

औरैया: स्कूल टाइम में छात्रों के बीच लड़ाई, झगड़ा और छोटी-मोटी नोकझौंक तो चलती रहती है। लेकिन क्या कभी आपने स्कूल में किसी नाम से चिढ़ने पर प्रिंसिपल को शिकायत पत्र दिया है, जी हां ऐसा ही एक मामला औरैया में देखने को मिला है और यह काफी वायरल भी हो रहा है। दरअसल नवोदय विद्यालय के छात्रों ने लड़कियों द्वारा चिढ़ाए जाने पर प्रिंसिपल के नाम शिकायती पत्र (Students Write Application Viral) ही लिख दिया। अब यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने से पूरे जिले में बना चर्चा का विषय
बता दें कि शिकायत पत्र में छात्रों (Students Write Application Viral) की शिकायत है कि लड़कियां उन्हें रसगुल्ला, लल्ला और डामर बुलाती हैं। छात्रों ने प्रिंसिपल से मांग की है कि इस बात के लिए लड़कियां उनसे माफी मांगें। हालांकि स्कूल प्रशासन का कहना है कि पत्र दो महीने पुराना है। मामला शांत कराया जा चुका है। इस मामले में स्कूल की टीचर और हॉस्टल प्रभारी रितु नंदी ने बताया कि यह मामला दो महीने पुराना है। छात्र और छात्राओं को आपस में बैठाकर काउंसलिंग कराई गई थी और लड़कियों को भी समझा दिया गया है।
औरैया जनपद के तैयापुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का मामला
वहीं इस बारे में कॉलेज प्रिंसिपल संजीव गुप्ता का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी अभी हुई है। इसकी जांच की जा रही है। साथ ही टीचिंग स्टाफ से कह दिया है कि इस तरह के मामले होने पर उन्हें इसकी जानकारी जरूर दें। शिकायत पत्र में छात्रों ने लिखा है सविनय निवेदन है हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं। हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं। जैसे- लल्ला, पागल, डामर और रसगुल्ला लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं। लड़कियां कक्षा में शोर मचाती हैं। गाना गाती और डायलॉग बाजी करती हैं। यही नहीं अपने प्रार्थना पत्र में छात्रों ने उन लड़कियों के नाम भी लिखे हैं। फिलहाल स्कूल की टीचर का कहना है कि इस मामले को अब शांत कराया जा चुका है।
रिपोर्ट – संदीप शुक्ला