अलीगढ़ में डीएस डिग्री कॉलेज के छात्रों ने किया हंगामा, वाइस चांसलर का फूंका पुतला

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुधार होता हुआ दिखाई नहीं पड़ रहा है। इसके साथ ही सूबे में शिक्षा व्यवस्था में भी कोई सुधार होता हुआ नहीं दिख रहा है। बता दें अलीगढ़ के धर्म समाज महाविद्यालय में बीए के फर्स्ट सेमेस्टर में फीस लेने के बाद क्लास नहीं चलाने और द्वितीय सेमेस्टर की फीस जमा कराने के विरोध में छात्रों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के वीसी का पुतला भी फूंका है। हालांकि छात्रों की मांग है कि द्वितीय सेमेस्टर फीस जमा कराने पर कॉलेज प्रशासन क्लास चलाकर शिक्षण कार्य को सुचारू कराएं, मांग नहीं माने जाने पर छात्र सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Transformation हो तो ऐसा, अदनान सामी का नया लुक देख फैंस हुए हैरान
छात्रों ने नारेबाजी कर वीसी का फूंका पुतला
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में धर्म समाज महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बताया बीए की प्रथम सेमेस्टर की महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों से फीस वसूली गई। उसके बाद भी स्कूल में एक दिन भी क्लास चलाकर शिक्षण कार्य नहीं हुआ। जब स्कूल में क्लास नहीं चल रही है। हालांकि छात्रों का कहना है आखिर वो किस बात की फीस दे। अब महाविद्यालय प्रशासन द्वितीय वर्ष की फीस वसूली कर रहा है। स्कूल में क्लास ना चलने और फीस वसूली होने पर छात्रों में आक्रोश पनप गया है। आज इसी को लेकर छात्रों ने कॉलेज के गेट पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के वीसी और महाविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन करने के साथ वीसी का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया है।
छात्रों की मांग है कि अगर महाविद्यालय प्रशासन द्वितीय सेमेस्टर की फीस ले रहा है। तो महाविद्यालय में सुचारू रूप से छात्रों के अध्ययन के लिए क्लास चलाई जाए। अगर शीघ्र ही छात्रों की मांग नहीं मानी गई तो छात्र सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
यह भी पढ़ें: 25 जून 1983, भारतीय क्रिकेट टीम ने 39 साल पहले आज के दिन लहराया था लॉर्ड्स में तिरंगा