Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

UP News : नेता प्रतिपक्ष के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, बोले – ‘सपा गुंडों, माफियाओं और…’

Statement of Leader Opposition : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का कल आखिरी दिन है, वहीं इसको लेकर नेताओं के बयान आ रहे हैं। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष का विवादित बयान आया है। इसी पर ही केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडों से लोग डरते थे। अब कानून-व्यवस्था इतनी चुस्त दुरुस्त है कि बड़े-बड़े अपराधी पुलिस से डरते हैं।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव की सपा गुंडों, माफियाओं और दंगाइयों की पार्टी है। वो लोगों को डराने का काम करते हैं, लेकिन अब वो समय चला गया, जब समाजवादी पार्टी के गुंडों से लोग डरते थे। अब कानून-व्यवस्था इतनी चुस्त दुरुस्त है कि बड़े-बड़े अपराधी पुलिस से डरते हैं। अपराधी अब या तो प्रदेश छोड़ रहे हैं या फिर जेल जा रहे हैं। दरअसल नेता विपक्ष ने सीएम योगी के बयान पर जवाब देते हुए कृष्ण और कंस से जुड़ा एक हिस्सा सुनाया है।

‘प्रयागराज का ऐतिहासिक महाकुंभ दिव्य, भव्य और…’

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, जिसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है, वही इस प्रकार की शब्दावली का प्रयोग करता है। प्रयागराज का ऐतिहासिक महाकुंभ दिव्य, भव्य और अलौकिक रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, जिसकी चर्चा चारों ओर है। सपा के नेताओं ने महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाई और झूठी बयानबाजी का प्रचार किया।

https://twitter.com/AHindinews/status/1894344901426647066

उन्होंने कहा कि अगर उनके बयान का कोई असर होता, महाकुंभ में आने वाले लोगों की संख्या कम होती, तब लगता कि उनकी बात में कुछ दम है, लेकिन वे बेदम हैं, सपा बेदम है, उनके बयान बेदम हैं। उनका भविष्य बेदम है।

नेता प्रतिपक्ष का बयान

माता प्रसाद पांडेय ने बताया कि हमारे भारतीय इतिहास में एक कंस राजा हुआ था। वो क्रूर था, उसने अपने बहन भाई और रिश्तेदारों को जेल में डाल दिया था। उसे किसी ऋषि ने बता दिया था कि उसकी बहन से आठवें संतान कृष्ण होंगे। कृष्ण उसकी (कंस) की नाश के कारण बनेंगे। इसलिए कंस हमेशा डरा रहता था।

यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर में अगले तीन दिन बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग का अलर्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button