Advertisement

सीएम धामी का काशीपुर दौरा आज, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करेंगे चाबी वितरण

Share
Advertisement

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज काशीपुर का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच सीएम के आगमन को लेकर जहां भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है तो वहीं प्रशासनिक अमले ने भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह कमर कस ली है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी काशीपुर में कुमाऊं गढ़वाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे नगर निगम में पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों की चाबी पात्रों को सौपेंगे।

Advertisement

महापौर उषा चौधरी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नगर निगम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन को लेकर बीते दिन नगर निगम की महापौर उषा चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्रों को आवंटित मकानों की चाबी प्रदान करेंगे तथा सर्टिफिकेट भी देंगे। तथा जिन लोगों के पास भूमि तो है लेकिन उनके पास मकान बनाने के लिए पैसे नहीं हैं, ऐसे पात्र लोगों को मकान बनाने के लिए डेढ़ से दो लाख रुपये तक के चेक प्रदान करेंगे।”

जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने बताया

इस मौके पर काशीपुर के जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि “प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काशीपुर से विशेष लगाव है और इसी के तहत पुष्कर सिंह धामी नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को उनके घर की चाबी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के द्वारा सौंपी जाएगी। साथ ही साथ विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वही इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि काशीपुर के लोगों की अपेक्षाओं को मुख्यमंत्री धामी जरूर पूरा करेंगे।”

ये भी पढ़ें: Uttarkhand: शिक्षा मंत्री पर व्यंग करना शिक्षक को पड़ा बड़ा भारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *