Advertisement

दूसरे समुदाय के दो लोगों पर मंदिर परिसर में पेशाब करने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Akarabad News

Akarabad News

Share
Advertisement

Akarabad News: अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना इलाके में स्थित एक प्राचीन मंदिर परिसर में दूसरे समुदाय के दो युवकों द्वारा पेशाब करने का मामला सामने आया है. हिंदूवादियों की शिकायत पर इलाकाई पुलिस मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

बता दें, पूरा मामला अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना कस्बे का है. आरोप है कि जहां बुद्धवार को एक प्राचीन मंदिर परिसर में दूसरे समुदाय के दो युवकों को पेशाब करते देखा गया. जब इस बात की जानकारी हिन्दूवादियों को हुई तो आक्रोश पनप गया. इसकी शिकायत हिंदूवादियों ने थाने पर जाकर की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर घटना जांच पड़ताल करने में जुटी है.

विशाल शर्मा, मंडल संयोजक, भारतीय जनता पार्टी, अकराबाद ने कहा कि हमारा ये बड़ा मंदिर है. अकराबाद का प्राचीन मंदिर है. आदि नारायण भगवान भोलेनाथ का, ठाकुर जी वाला मंदिर है. मंदिर के पीछे दो लोग रहते हैं.  दूसरे समुदाय के लोग हैं. उनकी उम्र तकरीबन 23 साल है. यहां पेशाब करके गए. पुलिस को सूचना दे दी गई है. आज मौके पर पकड़ा गया है. हो सकता है पहले भी कई बार आए हो. उन्होंने मांग की कि प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करे और उनके घरों पर बुलडोजर चले. ये घटना पहली बार हुई है. मंदिर सबका है.

रिपोर्टः अर्जुन देव वार्ष्णेय, संवाददाता, अलीगढ़, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: Sonbhadra : जलाशय में नहाने गए दो लोग डूबे, एक का शव बरामद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें