Uttar Pradesh: पुलिस के एनकाउंटर के डर से बदमाश ने किया सरेंडर

Image is used for Representative purpose only.

Share

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार की पुलिस के डर से बदमाशों में खौफ साफ दिखाई दे रहा है एनकाउंटर के डर से बदमाशों ने अब पुलिस के सामने आत्मसमर्पण का रास्ता अपना लिया है ताजा मामले में संभल जिले में एनकाउंटर के डर से गैंगस्टर एक्ट के आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है।

पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने का पूरा मामला हयातनगर थाना क्षेत्र का है। जहां ग्राम हैबतपुर निवासी जाबुल पुत्र रियासत हयात नगर थाने में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा है। गोकशी समेत तमाम मामलों में नामजद आरोपी जाबुल ने मंगलवार को हयात नगर थाने में आत्मसमर्पण किया है। हाथ में पंपलेट लेकर थाने पहुंचे गैंगस्टर एक्ट के आरोपी जाबुल ने सरेंडर करते हुए पंपलेट पर लिखा कि “साहब मुझे गोली मत मारना, मैं गैंगस्टर एक्ट का अपराधी हूं, साहब मुझे गिरफ्तार कर लो” गैंगस्टर एक्ट में काफी समय से फरार चल रहे बदमाश के खुद सरेंडर करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है।

ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि जाबुल नाम के गैंगस्टर एक्ट में बांछित बदमाश ने आज थाने आकर सरेंडर किया है इसके ऊपर गोकशी सहित तमाम मामले दर्ज है और अब इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई फिलहाल आरोपी के सरेंडर करने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की है।

बाइट – श्रीश चंद्र, एएसपी संभल

रिपोर्ट: अरुण कुमार, संवाददाता संभल