Bihar: टूर ऑपरेटर्स एवं होटेलियर्स के साथ पर्यटन नीति पर विमर्श करेंगे डिप्टी सीएम तेजस्वी

Tejashwi will hold the meeting

Tejashwi will hold the meeting

Share

Tejashwi will hold the meeting: गुरुवार 18 जनवरी को उप मुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव राज्य के टूर ऑपरेटर्स एवं होटेलियर्स के साथ पर्यटन नीति पर विमर्श करेंगे। यह आयोजन पटना के गांधी मैदान के पास स्थित लेमन ट्री होटल में होगा। कार्यक्रम में पर्यटन विभाग द्वारा तैयार की गई पर्यटन नीति के बुकलेट और कैलेंडर का भी विमोचन किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री इसके साथ ही पांच सितारा होटलों के निर्माण योजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा भी करेंगे।

रील मेकिंग प्रतियोगिता के विजेता होंगे पुरस्कृत

इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री द्वारा रील मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने गत वर्ष सितंबर में बिहार पर्यटन रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हजारों की संख्या में बिहार के पर्यटन स्थलों, विरासत स्थलों, खान-पान, संस्कृति आदि से जुड़ी रील्स बनाकर भेजी थीं।

मिलेगी पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र

इस प्रतियोगिता के विजेताओं को इसी कार्यक्रम में पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं की घोषणा विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम ने की है। इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम, आर्यभट नॉलेज विश्वविद्यालय के मास कम्यूनिकेशन विभाग के पूर्व निदेशक इफ्तिखार अहमद और निफ्ट पटना में विजिटिंग प्रोफेसर श्री जयप्रकाश यादव शामिल थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह सफल बनाने को सीएम नीतीश ने दिए निर्देश

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

अन्य खबरें