नीतीश कुमार थके हुए सीएम, 2024 में ही खत्म हो जाएगी जेडीयू- तेजस्वी

Tejashwi on Nitish
Tejashwi on Nitish: आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार खत्म होने के बाद पहली बार पत्रकारों से बात की। उन्होंने इस दौरान नीतीश को थका हुआ मंत्री करार दिया। उन्होंने कहा कि आप लिख के ले लीजिए की जेडीयू 2024 में खत्म हो जाएगी। वहीं उन्होंने कहा मैं कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।
‘जो बातें ये कह रहे हैं इनको खुद नहीं पता’
तेजस्वी ने कहा, हमने लोगों ने इनसे इतना काम करवाया, जिनका कोई विजन नहीं था, जो थके हुए मुख्यमंत्री थे, जो थक गए थे। इतना काम कभी हुआ ही नहीं। आप लोग सब जानते हैं कि जो भी बातें यह कह रहे हैं इनको खुद भी नहीं पता। हम कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।
‘मैं जो कहता हूं वो करता हूं’
हम इतना आश्वस्त करते हैं कि न हम में कोई गुस्सा हैं न नाराजगी है। बड़े संयम रूप से हमने गठबंधन धर्म पालन किया है। अब जनता के बीच में भी हम उन बातों को रखेंगे। के बात में स्पष्ट रूप से कह देना चाहता हूं कि अभी खेल शुरू हुआ है। अभी खेल बाकी है। मैं जो कहता हूं वो करता हूं।
‘जनता हमारा साथ देगी’
वह बोले, आप लिख के लीजिए जेडीयू जो पार्टी है 2024 में ही खत्म हो जाएगी। ये निश्चित रूप से लिख लीजिए। ये लोग जो भी करें लेकिन मेरा स्पष्ट रूप से मानना है कि जनता हमारे साथ है हमारा साथ देगी। हम तो भाजपा के लोगों को भी धन्यवाद देते हैं, शुभकामनाएं देते हैं कि चलो जेडीयू को अपने साथ ले लिया।
यह भी पढ़ें: ‘भाजपा और राजद उतने ही बड़े पलटूमार, जितने बड़े नीतीश कुमार’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।