Bihar: नौ घंटे पूछताछ के बाद ईडी कार्यालय से बाहर निकले तेजस्वी

Tejashwi
Tejashwi: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस से बाहर आ गए हैं। तेजस्वी यादव से प्रवर्तन निदेशालय के 12 अधिकारियों ने करीब 9 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान करीब 60 सवाल उनसे पूछे गए। पटना के प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर से बाहर निकलते वक्त तेजस्वी यादव ने तमाम कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।
नहीं की मीडिया से बात
तेजस्वी यादव ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया और मुस्कुराते हुए बाहर आए। बाहर निकलकर तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात नहीं की और सीधे आवास के लिए रवाना हो गए।
दस्तावेजों के आधार पर पूछताछ
आज सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम जमीन के बदले नौकरी के मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम से पूछताछ कर रही थी। इससे पूर्व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से भी करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गई। इससे पहले सीबीआई और इनकम टैक्स की टीम में करीब डेढ़ साल पहले पटना में सिलसिलेवार तौर पर छापेमारी कर कई दस्तावेज कलेक्ट किए थे। यह दस्तावेज नौकरी के बदले जमीन लिखने जाने को लेकर इकट्ठा किए गए थे। इसके आधार पर आज तेजस्वी यादव से पूछताछ की गई।
ऑफिस के बाहर जमे रहे कार्यकर्ता
सुबह 11:00 बजे से तेजस्वी यादव से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ कर रहे थे। जब से तेजस्वी यादव 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास से ED के दफ्तर आए थे तब से ही और आरजेडी के कार्यकर्ता दफ्तर के बाहर जमे हुए थे। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं के साथ के तमाम बड़े नेता भी प्रवर्तन निदेशालय के पटना ऑफिस के बाहर जमे रहे। जितने देर भी पूछता आज हुई उतने देर और राजद कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे। इस दौरान रह रह कर रजत कार्यकर्ताओं का गुस्सा भी फूटता रहा।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Hapur: फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला आरोपी दबोचा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”