Advertisement

Hapur: फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाला आरोपी दबोचा

Fraud

Fraud

Share
Advertisement

Fraud: हापुड़ की थाना पिलखुवा पुलिस ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 40 फर्जी आयुष्मान कार्ड, नकदी, लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संतोष निषाद निवासी गांव बरतानिया थाना लालगंज जनपद बस्ती है। वह फिलहाल बस्ती के गांव परसा तकिया थाना पुरानी बस्ती में रह रहा था।

Advertisement

शिकायत पर पुलिस ने शुरू की थी जांच

बता दें कि दरअसल मोहित बंसल निवासी फ्रीगंज रोड हापुड़ ने आरोप लगाया था कि फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके एवज में अवैध वसूली की जा रही है। जिसके बाद पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी। फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले को गिरफ्तार कर लिया।

सरकारी कैंप में करता था फर्जीवाड़ा

वही मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संतोष आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सरकारी कैंप में कार्य करता था। इसलिए उसके पास लॉगिन आईडी और पासवर्ड था जो उसके मोबाइल नंबर से लिंक था। लॉगिन आईडी और पासवर्ड का प्रयोग कर आयुष्मान वेबसाइट पर लॉगिन कर आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति का नाम आयुष्मान कार्ड को सर्च कर उस पर कुटरचित तरीके से लिखकर, फोटो एडिट कर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाता था। आयुष्मान कार्ड बनाने वाले व्यक्ति से धन अर्जित करता था।

रिपोर्टः दीपक कश्यप, संवाददाता, हापुड़, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: Fatehpur: ग्रामीणों ने खून से लिखे खत, बोले… बनवा दीजिए सड़क

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें