Bihar: बगहा में पिता की डांट से क्षुब्ध होकर किशोर ने लगाई फांसी!

Teenager Dead body Found

Teenager Dead body Found

Share

Teenager Dead body Found: बगहा में एक किशोर का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। कयास लगाए जा रहे हैं कि पिता की डांट से क्षुब्ध होकर किशोर ने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं लोग अन्य अटकलें भी लगा रहे हैं। परिवार वालों के मुताबिक पिता की डांट के बाद ही किशोर घर से चला गया था। अब उसका शव बरामद हुआ है।

Teenager Dead body Found: पेड़ पर फंदे से झूलता मिला शव

खबर बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र से है जहां नगर के रत्नपुरवा स्थित वार्ड 4 में पिता के डांटने से गुस्सा 14 वर्षीय किशोर घर से चला गया था। अब उसका शव एक पेड़ से फंदे पर झूलता मिला है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

माता-पिता का इकलौता बेटा

घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिस पहुंच गई. जहां पेड़ के ऊपरी शाखा में फंदे से लटके किशोर का शव देख हर कोई हतप्रभ था। बताया गया कि वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।

हत्या या आत्महत्या की चर्चा

वहीं घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया. कोई आत्महत्या तो कोई हत्या की बात कह रहा था. मृतक की पहचान रत्नपुरवा निवासी उमेश यादव के बेटे बादल यादव के रूप में हुई. उसका शव चिमनी के पास बगीचे में आम के पेड़ से फंदे के जरिए लटका हुआ था।

तीन दिन पहले हुआ था लापता

मृतक के परिजनों के अनुसार बादल बीते तीन दिनों से गायब था. पिता की डांट के बाद वह तीन दिन पहले अचानक गुम हो गया. इसके तीसरे दिन बाद उसका शव स्थानीय लोगों को दिखाई पड़ा.

पुलिस बोली, पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा कारण

स्थानीय पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि एक किशोर का शव पेड़ से लटका बरामद हुआ है. शव को अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के पश्चात ही मौत की वजह स्प्ष्ट होगी. किसी प्रकार का कोई आवेदन नही मिला है.

रिपोर्टः रंजीत कुमार पांडेय, संवाददाता, बगहा, बिहार

ये भी पढ़ें: Darbhanga: संसद सिक्योरिटी ब्रीच के आरोपी ललित के घर पहुंची ATS की टीम

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar