Advertisement

Darbhanga: संसद सिक्योरिटी ब्रीच के आरोपी ललित के घर पहुंची ATS की टीम

ATS in Lalit jha’s House

ATS in Lalit jha’s House

Share
Advertisement

ATS in Lalit jha’s House: 13 दिसंबर को संसद में सिक्योरिटी ब्रीच के मास्टरमाइंड ललित झा के दरभंगा स्थित घर पर ATS की टीम पहुंची। ललित मोहन झा का घर दरभंगा के बहेड़ा थाना के रामपुर उदय गांव में है।

Advertisement

ATS in Lalit jha’s House: परिवारीजनों से की पूछताछ

बताया गया कि ATS की टीम रामपुर उदय गांव में सोमवार देर शाम पहुंची। आरोपी ललित झा के पिता देवानंद झा, मां मंजुला झा और भाइयों हरिदर्शन झा उर्फ सोनू और शंभु झा से गहन पूछताछ की। ललित झा के संबंध में जानकारी हासिल की है।

दिल्ली पुलिस की टीम भी पहुंची

वही बहेड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि कल एटीएस के दो अधिकारी ललित के घर पहुंचे थे। मंगलवार को दिल्ली पुलिस की टीम रामपुर उदय गांव गई हुई है। ललित के पिता देवानंद झा ने बताया कि ‘एटीएस जांच एजेंसी के दो अधिकारी हमारे घर पहुंचे थे। उनके साथ बहेड़ा थाना के एक पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने करीब दो घंटे तक ललित से जुड़े कई मामलों पर पूछताछ की है।

तमाम पहलुओं पर की पूछताछ

उन्होंने बताया कि ATS की टीम ने मेरी चल-अचल संपत्ति के बारे में भी पूछताछ की। ATS टीम ने ललित के भाई सोनू शम्भु से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान जानकारी मांगी गई कि ललित का कब-कब गांव आना जाना होता था। ललित के दिल्ली आने जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी ली है।

पिता बोले, लगा रहता है आना-जाना

घरवालों का कहना है कि जब से ललित का इस मामले में नाम आया है किसी न किसी का हमारे घर पर आना-जाना लगा रहता है। इस वजह से वो लोग अब अपने काम पर वापस कोलकाता भी लौट नहीं पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार की स्थिति बन गई है उससे लगता है कि जनवरी के बाद ही कोलकाता जा पाएंगे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Lakhisarai: लखीसराय गोलीकांड के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *