लालू और तेजस्वी, शोषित, वंचित और दलितों के मसीहा- सुरेंद्र राम

Surendra Ram To Lalu_

Surendra Ram To Lalu_

Share

Surendra Ram To Lalu:आरजेडी मंत्री सुरेंद्र राम ने लालू और तेजस्वी की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि वह शोषित, वंचित और दलितों के मसीहा हैं। उन्होंने अपने बारे में कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने एक मजदूर को मजदूरों का नेता बनाया है। फिलहाल सुरेंद्र राम लेबर मिनिस्टर हैं।

Surendra Ram To Lalu: जातीय जनगणना एकदम साफ-सुधरी

सुरेंद्र राम ने राधोपुर में श्रम विभाग श्रमिकों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने जातीय जनगणना पर भी विचार रखे। वह बोले नीतीश और आरजेडी की सरकार ने जो जातीय जनगणना कराई है उसका आंकड़ा एकदम सही है।

Surendra Ram To Lalu: सवाल उठाने वालों पर भी किया वार

इस दौरान सुरेंद्र राम ने कहा जाति की बात वही लोग कर रहे हैं जिनकी जाति की संख्या तो कम है लेकिन भागीदारी अपेक्षाकृत ज्यादा है। जातीय जनगणना साफ सुधरे तरीके से हुई है।

अन्य नेता उठा चुके हैं सवाल

जातीय जनगणना बिहार में विवाद का विषय बनी हुई है। इस पर जेडीयू के पूर्व नेता ललन पासवान सहित तमाम नेता सवाल उठाते रहे हैं। वहीं सरकार की ओर से इस मामले में हमेशा यही कहा गया है कि जनगणना के आंकड़े साइंटिफिक है।

उपेंद्र कुशवाहा ने निकाला था मार्च

जातीय जनगणना में विसंगतियों का आरोप लगाते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं साथ आज मार्च निकाला था। उन्होंने इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए इसकी विसंगतियां दूर करने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें: 123 करोड़ बकायाः कई संस्थाओं ने अभी तक नहीं जमा किया होल्डिंग टैक्स