Bihar: आक्रोशित हुए धरने पर बैठे लोग, पुलिस समझाने पहुंची तो की फायरिंग और पथराव

Stone Pleating and firing
Stone Pleating and firing: बक्सर जिले के चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावॉट थर्मल पावर प्लांट में पिछले 11 दिनों से ज्यादा समय से धरना दे रहे लोगों ने प्रशासन के समक्ष ही कई राउंड हवाई फायरिंग कर दी. जिसके बाद अफरातफरी मच गई. बाद में दोनों तरफ से पथराव हुआ. घटना में दोनों तरफ के कई लोग घायल हो गए.
वाहन को किया आग के हवाले
इस घटना के बाद अराजकता का माहौल कायम हो गया और किसी ने इसी का फायदा उठाकर एक बोलेरो वाहन में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा स्वयं मौके पर पहुंच गए उनके साथ डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार, एसडीएम धीरेंद्र मिश्र तथा दोनों डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आफाक अख्तर अंसारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था.
कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और यह स्पष्ट चेतावनी दी है कि कानून को हाथ में लेने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा. मामले में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को चौथा थर्मल पावर प्लांट के गेट पर बैठकर आवागमन का मार्ग अवरुद्ध कर रहे लोगों को प्रशासन की तरफ से पहुंचे एसडीएम-एसडीपीओ द्वारा कार्य में व्यवधान डालने से मना किया गया.
अन्यत्र धरना देने को कहा गया था
उन्हें बताया गया कि कार्य में व्यवधान डालना हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना है. लोकतांत्रिक तरीके वे धरना प्लांट के गेट से हटकर कहीं अन्यत्र दें, जिससे कि थर्मल पावर प्लांट के निर्माण में बाधा उत्पन्न न हो. बताया गया कि इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ उपद्रवियों ने हवाई फायरिंग और प्रशासन पर पथराव कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज कर दिया.
स्थिति तनावपूर्ण
इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई. इसी अफरातफरी का फायदा उठाकर किसी ने सड़क पर खड़े एक बोलेरो वाहन में आग लगा दी. स्थिति जब नियंत्रण से बाहर होने लगी तो प्रशासन ने पीछे हटते हुए अतिरिक्त बल के साथ दोबारा थर्मल पावर प्लांट की गेट की तरफ कूच किया. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
ये बोले जिला पदाधिकारी
मौके पर पहुंचे जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि पटना हाईकोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि थर्मल पावर प्लांट के निर्माण में किसी प्रकार से कोई बाधा उत्पन्न न की जाए. साथ ही आचार संहिता प्रभावी होने के बाद धारा-144 भी लगाई गई है. ऐसे में इन लोगों से लगातार यह वार्ता हो रही थी कि वह अपना धरना खत्म करें.
सदर एसडीपीओ सहित कई पुलिस कर्मी घायल
इसी बीच बुधवार को प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे तो तकरीबन पांच राउंड हवाई फायरिंग कर दी गई और प्रशासन पर पथराव कर दिया गया. इस हमले में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार समेत कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास जारी है.
रिपोर्टः चंद्रकांत, संवाददाता, बक्सर, बिहार
यह भी पढ़ें: Badaun Double Murder Case: डीएम ने आरोपी के एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।