Advertisement

Badaun Double Murder Case: डीएम ने आरोपी के एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया

Badaun Double Murder Case

Badaun Double Murder Case

Share
Advertisement

Badaun Double Murder Case:  बदायूं में दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में एक आरोपी का एनकाउंटर भी कर दिया गया। अब डीएम मनोज कुमार ने एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. वहीं घटना में नामजद दूसरा आरोपी जावेद अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है. पुलिस ने उसकी तलाश के लिए चार अलग-अलग टीम गठित की हैं.

Advertisement

तीन घंटे के अंदर ही मारा गया था एक आरोपी

बता दें कि इस हत्या के तीन घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस वारदात के आरोपी साजिद का एनकाउंटर कर दिया था. वहीं डीएम मनोज कुमार ने अब इस एनकाउंटर में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. इसकी रिपोर्ट उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से 15 दिन के भीतर मांगी है. मारे गए आरोपी साजिद को दो गोलियां सीने में तथा एक गोली पेट में साइड में लगी थी.

मंगलवार शाम की घटना

बता दें कि मंगलवार की शाम मुख्य आरोपी साजिद अपनी दुकान के सामने स्थित विनोद के घर गया और उसके बेटे आयुष, पीयूष और हनी पर उस्तरे से हमला किया. उस समय मां संगीता नीचे पार्लर में बैठी हुई थी और बच्चे छत पर थे. चीख-पुकार सुनकर लोग आए, लेकिन आरोपी साजिद भाग गया। घटना ने क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया था.

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं

मामले में डीएम मनोज कुमार ने कहा था कि हमें सूचना मिली थी कि एक आदमी ने 11 और 6 साल के दो छोटे बच्चों को मार डाला। इसके बाद लोग भयभीत हो गए। घटना के बाद लोगों से शांति का अनुरोध किया गया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। हत्या का स्पष्ट कारण अभी नहीं है।

आरोपी की मां बोली, बेटे के मरने का गम नहीं

वहीं पुलिस एनकाउंटर में मारे गए आरोपी साजिद की मां बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंची. जहां पर उन्होंने कहा कि एनकाउंटर में बेटे के मारे जाने का कोई गम नहीं है. बस दुख इस बात का है कि साजिद ने दो मासूम बच्चों की हत्या की है. वहीं पुलिस ने साजिद के चाचा और पिता का हिरासत में लिया.

यह भी पढ़ें: UP: गिरफ्तारी का भय दिखाकर बैंक कर्मियों ने ही कर दी साइबर ठगी  

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *