उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का कुछ भी नहीं है- शिवपाल यादव

Shivpal on INDIA Alliance
Share

Shivpal on INDIA Alliance: 2024 चुनाव को लेकर बनाए INDIA गठबंधन में अभी भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीते दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर ये कहते हुए निशाना साधा था कि कांग्रेस पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त है जिसके कारण वो गठबंधन पर ध्यान नहीं दे पा रही है.

अब समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन को बनाए रखने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है.

उन्होंने कहा, “अगर भारतीय जनता पार्टी को हराना है तो ये कांग्रेस की जिम्मेदारी है, वो बड़ी पार्टी है, राष्ट्रीय पार्टी है.”

समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, उनसे पत्रकार ने पूछा था कि ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि कांग्रेस सभी 80 सीटों पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की तैयार कर रही है.

इस पर शिवपाल यादव ने कहा, ” हमलोग तो सभी सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. उनका तो आप देख रहे हैं कि काग्रेस का यहां कुछ नहीं है. उत्तर प्रदेश में सिर्फ़ समाजवादी पार्टी ही बीजेपी को हरा सकती है और वही हराएगी.”